कानपुरः कोरोना महामारी में यात्रियों के स्वास्थ्य को देखते हुए कानपुर सेंट्रल स्थित एक नम्बर प्लेटफॉर्म पर बुधवार को स्टेशन अधीक्षक ने आईआरसीटीसी के बने फूड प्लाजा का फीता काटकर उद्घाटन किया. फूड प्लाजा में आने वाले यात्रियों की सभी सुविधाओं का ध्यान रखते हुए प्रवेश द्वार पर सेनिटाइजर आदि की भी सुविधा दी गई है.
फूड प्लाजा में मिलेगा हर तरह का खाना
आईआरसीटीसी के बने फूड प्लाजा का बुधवार को उदघाटन किया गया. फूड प्लाजा के मालिक राम सेवक बाजपेई ने बताया कि फूड प्लाजा में कोरोना महामारी के चलते सभी बातों का विशेष ध्यान रखते हुए यात्रियों के लिए खानपान की सारी व्यवस्थाएं की गई हैं. फूड प्लाजा में हर वर्ग के यात्रियों के खाने की व्यवस्था की गई है. हमारे पास शाकाहारी से लेकर मांसाहारी भोजन तक की व्यवस्था है.
सोशल डिस्टेंसिंग का किया जाएगा पालन
राम सेवक ने बताया कि फूड प्लाजा में आने वाले यात्रियों के लिए बैठने की भी उचित व्यवस्था की गई है. यहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि हमारे पास दस रुपए से लेकर अस्सी रुपए तक खाने का सामान उपलब्ध है.
यात्रियों के खाने-पीने की समस्या होगी दूर
स्टेशन अधीक्षक आरपीएन त्रिवेदी ने बताया कि फूड प्लाजा बनने से यात्रियों को खाने-पीने की समस्या दूर होगी. साथ ही उनको एक ही छत के नीचे कई प्रकार के लजीज व्यंजन भी खाने को मिलेंगे. ये एक अच्छी पहल है, जो कि कानपुर सेंट्रल में एक नए जोश के साथ उभर कर के आएगी.