कानपुर: जिले के बिधनू थाना क्षेत्र में पुलिस ने सीएनजी ऑटो व ई-रिक्शा चोरी करके बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. ये बदमाश नंबर प्लेट व चेसिस नंबर बदलकर लोगों को कम दामों में बेचते थे. पुलिस ने इस गिरोह के पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं दो लोग पुलिस की गिरफ्त से अभी भी दूर हैं.
मामला बिधनू थाना क्षेत्र का है. पुलिस ने सीएनजी ऑटो व बैटरी ई-रिक्शा चोरी कर कम दामों में बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने इस गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से 11 सीएनजी ऑटो रिक्शा व दो ई-रिक्शा बरामद किए गए हैं.
गिरोह के सदस्य सीएनजी ऑटो व ई-रिक्शा से नम्बर प्लेट व चेसिस नंबर मिटाकर फर्जी नंबर प्लेट लगाते थे और बेच देते थे. गिरोह में ऑटो सुधारने वाले मिस्त्री व ड्राइवर भी शामिल हैं. क्षेत्राधिकारी घाटमपुर रवि सिंह ने बताया कि गिरोह के सदस्य इंजन नंबर और चेसिस नंबर को मिटा देते हैं, जिससे रिक्शा मालिक को जानकारी न हो सके.
इस तरह कम दामों में बेचकर वे मुनाफा कमाते हैं. साथ ही ये बदमाश चोरी के टेम्पो को किराए पर चलाने का भी काम करते हैं. पुलिस ने गिरोह के चार सदस्यों इरफान अहमद, कुलदीप चौरसिया, आकाश तिवारी, विष्णु गौतम व मान सिंह को गिरफ्तार किया है. पुलिस की मानें तो गैंग का लीडर बद्री व मोबिन गिरफ्त से फरार हैं, जिनकी तलाश की जा रही है.