कानपुरः महानगर के पनकी इलाके में आज सुबह भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया. आग की सूचना पर दमकल की दस से अधिक गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में जुट गईं. किसी प्रकार के जानमाल का नुकसान होने की कोई सूचना नहीं है.
क्या है पूरा मामला-
- पनकी इंडस्ट्रियल एरिया 3 में प्लास्टिक फैक्ट्री में सुबह आग लगने से हड़कंप मच गया.
- आसपास के लोगों ने आग को बुझाने की कोशिश की लेकिन उसपर काबू न पा सके.
- आग बढ़ते देख क्षेत्रीय लोगों ने दमकल विभाग को सूचना दी.
- आग से लाखों रुपये का माल जलकर राख हो गया.
- लोगों की मानें तो शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने की बात कही जा रही है.
- फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.