मेरठ: जिले के मवाना से सीख समुदाय के लोगों के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. जहां एक मुस्लिम युवक ने खुद को सिख बनकर 24 बीघा जमीन के फर्जी दस्तवेजो को बनाकर बेच दिया. बताया जा रहा है, कि आरोपी युवक ने अपने सिर पर पगड़ी बांधी और खुद को जमीन का मालिक दिखाकर जमीन को बेच दिया. जब जमीन के मालिक को हकीकत पता चली, तो उसने अधिकारियों से मिलकर आरोपी की शिकायत की.
आज एसएसपी कार्यालय पर पहुंचे सिख समुदाय के लोगों ने एसएसपी विपिन ताडा से मुलाकात की. उन्होंने बताया, कि दिल्ली के महरौली निवासी हरविंदर सिंह ने करीब 27 साल पहले मवाना थाना क्षेत्र के गांव चांदपुर में 24 बीघा जमीन खरीदी थी. हरविंदर सिंह दिल्ली में रहकर अपना कारोबार करते हैं. 27 साल से जमीन पर उनका कब्जा था. हरविंदर सिंह अपनी जमीन पर कभी-कभी पहुंचकर अपनी जमीन की देखरेख भी करते थे.
पीड़ित ने बताया, कि आरोपी ने अपने सिर पर सिख वाली पगड़ी को पहना और सरदार बनकर फर्जी रूप से बैनामा कराया. मामले की जानकारी मिलने पर हरविंदर सिंह मवाना मौके पर पहुंचे और आरोपियों की शिकायत की. लेकिन, थाना पुलिस ने इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है. जिसके बाद पुलिस सोमवार को दर्जनों लोगों के साथ एसएसपी ऑफिस पहुंची. एसएसपी डॉ. विपिन ताडा से पूरे मामले की शिकायत की. पीड़ित हरविंदर ने सभी आरोपियों के खिलाफ शिकायती पत्र देकर रजिस्ट्रार पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं और कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.
इस मामले में एसएसपी विपिन ताडा ने कहा है, कि एक फर्जी बैनामा कर जमीन बेचने का मामला सामने आया है. इस मामले की जांच कराई जा रही है. जांच में जो भी दोषी पाया जायेगा, उसके खिलाफ उचित कार्रवाई की जायेगी.
यह भी पढ़ें-मौसी का जॉइंट अकाउंट खुलवाकर भतीजे ने निकाले 97 लाख, FIR दर्ज