कानपुर: किदवई नगर में स्थित एक बड़े स्कूल में मंगलवार को अचानक आग लग गई. के ब्लॉक में स्थित यूपी किराना सेवा समिति स्कूल में आग की लपटें देख स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी. इसी दौरान स्कूल के अंदर बच्चे जा रहे थे. लेकिन, आग देखकर बच्चों को आनन-फानन में बाहर निकाला गया. सूचना पर पहुंची किदवई नगर पुलिस और फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया.
बता दें कि महानगर के साउथ में स्थित यूपी किराना सेवा समिति नाम से एक बड़ा स्कूल है. इसमें सैकड़ों छात्र-छात्राएं रोजाना पढ़ने आते है. यूपी किराना कानपुर साउथ का नामी स्कूल है. राहगीरों ने देखा कि स्कूल की बिल्डिंग से धुआं निकल रहा है. इसके बाद स्कूल प्रशासन को आग लगने की सूचना दी गई. जिस समय स्कूल बिल्डिंग में आग लगी हुई थी, उस समय बच्चे स्कूल के अंदर जा रहे थे. इस दौरान कई बच्चों को स्कूल के बाहर ही रोक दिया गया.
जानकारी करने पर पता चला कि स्कूल की बिल्डिंग में एक कंप्यूटर लैब है, जहां शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई. देखते ही देखते आग ने पूरी लैब को अपनी चपेट में ले लिया. आनन-फानन में स्कूल स्टाफ और राहगीरों द्वारा किदवई नगर पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई. सूचना पर पहुंचीं फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने लगभग एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. सीएफओ ने बताया कि स्कूल का नाम यूपी किराना है, जो कानपुर साउथ में स्थित है. स्कूल की कंप्यूटर लैब में शार्ट सर्किट की वजह से आग लग गई थी. फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. कोई जनहानि नहीं हुई.
यह भी पढ़ें: सरकारी अस्पताल के बाहर खड़ी हुई निजी एंबुलेंस, तो होगी कार्रवाई: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक