कानपुर: चकेरी थाना क्षेत्र स्थित जाजमऊ में शनिवार को एक चमड़ा फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. स्थानीय लोग ने पुलिस को इसकी सूचना दी और आग बुझाने की कोशिश में जुट गए. थोड़ी ही देर में आग ने विकराल रूप घारण कर लिया.
![etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/7224725_23_7224725_1589634296125.png)
सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की दो गाड़िया घटना स्थल पर पहुंची. पुलिस और दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. फैक्ट्री में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है.
![etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/7224725_1089_7224725_1589634385766.png)
वहीं, आग लगने से लाखों रुपये के माल जलकर खाक हो गया है. पुलिस घटना की जांच कर रही है.