ETV Bharat / state

कानपुर कार्डियोलॉजी हॉस्पिटल में लगी आग, दम घुटने से दो मरीजों की मौत - fire cought on cardiology kanpur

कानपुर कार्डियोलॉजी में लगी आग .
कानपुर कार्डियोलॉजी में लगी आग .
author img

By

Published : Mar 28, 2021, 9:32 AM IST

Updated : Mar 28, 2021, 2:33 PM IST

09:28 March 28

कानपुर के एलपीएस इंस्टिट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी में रविवार सुबह अचानक आग लग गई. ये आग अस्पताल की पहली मंजल पर इमर्जेंसी वॉर्ड में लगी. जिसके बाद सभी मरीजों को खिड़की तोड़कर बेड समेत वार्ड से बाहर निकाला गया. हालांकि धुएं के कारण दम घुटने से दो मरीजों की मौत हो गई.

कानपुर: शहर स्थित क्ष्मीपत सिंघानिया हृदय रोग संस्थान( कार्डियोलॉजी) में रविवार सुबह अचानक आग लग गई. बताया जा रहा है कि आग अस्पताल के प्रथम तल पर स्थित इमर्जेंसी वॉर्ड में लगी थी, जिससे पूरी बिल्डिंग में धुआं भर गया. धुआं के गुबार से मरीजों को सांस लेने में परेशानी होने लगी और पूरी बिल्डिंग में चीख-पुकार मच गई. हालांकि अस्पताल प्रशासन ने आनन-फानन में अस्पताल की शीशे तोड़कर मरीजों को बाहर निकाला. भरकस प्रयास के बाद भी धुएं से दम घुटने के कारण अस्पताल में भर्ती दो बुजुर्ग मरीजों की मौत हो गई है. 140 मरीजों को अन्य अस्पतालों में शिफ्ट किया गया है. वहीं गंभीर मरीजों को हैलट अस्पताल में शिफ्ट किया गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हृदय रोग संस्थान में हुई आग की दुर्घटना का संज्ञान लिया है.

इसे भी पढ़ें-दवा गोदाम में विस्फोट के साथ भीषण आग, मालिक की मौत

कानपुर का हृदय रोग संस्थान प्रदेश के सबसे अच्छे हृदय रोग संस्थान में गिना जाता है. यहां प्रदेश भर से लोग हृदय संबंधी रोगों का इलाज कराने आते हैं. रविवार सुबह कार्डियोलॉजी के फर्स्ट फ्लोर स्थित इमर्जेंसी वॉर्ड में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया. आग लगने के चलते ग्राउंड फ्लोर में भी धुआं फैल गया. इसके बाद मरीजों को प्रथम तल की खिड़की तोड़कर बेड समेत बाहर निकाला गया. दमकल की नौ गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया है. आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है.

हमीरपुर और घाटमपुर के दो मरीजों की मौत
आग की सूचना पर पुलिस कमिश्नर, अपर पुलिस कमिश्नर सहित बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं. आग के धुंए के कारण दम घुटने से कार्डियोलॉजी में भर्ती दो मरीजों की मौत हो गई है. पहली मौत घाटमपुर के नौरंगा निवासी रसूलन बीबी की हुई है. वही हमीरपुर के राठ निवासी टेकचंद ने भी धुएं की वजह से दम तोड़ दिया. वो वेंटिलेटर पर थे. आग लगने के बाद डॉक्टर उन्हें जब बाहर ले जा रहे थे उसी दौरान उनकी मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं.

CM योगी आदित्यनाथ ने आग्निकांड का लिया संज्ञान
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हृदय रोग संस्थान में हुई आग की दुर्घटना का तत्काल संज्ञान में लेते हुए जिला प्रशासन से सभी घायलों को समुचित इलाज कराने और इस संबंध में तथ्य प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं. सीएम ने एक उच्च स्तरीय कमेटी डी. जी. फायर सर्विस, आयुक्त कानपुर मंडल और प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा की गठित की है. समिति मौके पर जाकर संपूर्ण तथ्यों की जांच करेगी. उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि जैसे पूर्व में सभी अस्पतालों में अग्निशमन सेवाओं को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए गए थे. अब पुनः से सभी अस्पतालों में जांच करा ली जाए, ताकि इस तरह की दुर्घटना कहीं अन्य अस्पताल में न हो.

09:28 March 28

कानपुर के एलपीएस इंस्टिट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी में रविवार सुबह अचानक आग लग गई. ये आग अस्पताल की पहली मंजल पर इमर्जेंसी वॉर्ड में लगी. जिसके बाद सभी मरीजों को खिड़की तोड़कर बेड समेत वार्ड से बाहर निकाला गया. हालांकि धुएं के कारण दम घुटने से दो मरीजों की मौत हो गई.

कानपुर: शहर स्थित क्ष्मीपत सिंघानिया हृदय रोग संस्थान( कार्डियोलॉजी) में रविवार सुबह अचानक आग लग गई. बताया जा रहा है कि आग अस्पताल के प्रथम तल पर स्थित इमर्जेंसी वॉर्ड में लगी थी, जिससे पूरी बिल्डिंग में धुआं भर गया. धुआं के गुबार से मरीजों को सांस लेने में परेशानी होने लगी और पूरी बिल्डिंग में चीख-पुकार मच गई. हालांकि अस्पताल प्रशासन ने आनन-फानन में अस्पताल की शीशे तोड़कर मरीजों को बाहर निकाला. भरकस प्रयास के बाद भी धुएं से दम घुटने के कारण अस्पताल में भर्ती दो बुजुर्ग मरीजों की मौत हो गई है. 140 मरीजों को अन्य अस्पतालों में शिफ्ट किया गया है. वहीं गंभीर मरीजों को हैलट अस्पताल में शिफ्ट किया गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हृदय रोग संस्थान में हुई आग की दुर्घटना का संज्ञान लिया है.

इसे भी पढ़ें-दवा गोदाम में विस्फोट के साथ भीषण आग, मालिक की मौत

कानपुर का हृदय रोग संस्थान प्रदेश के सबसे अच्छे हृदय रोग संस्थान में गिना जाता है. यहां प्रदेश भर से लोग हृदय संबंधी रोगों का इलाज कराने आते हैं. रविवार सुबह कार्डियोलॉजी के फर्स्ट फ्लोर स्थित इमर्जेंसी वॉर्ड में अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया. आग लगने के चलते ग्राउंड फ्लोर में भी धुआं फैल गया. इसके बाद मरीजों को प्रथम तल की खिड़की तोड़कर बेड समेत बाहर निकाला गया. दमकल की नौ गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया है. आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है.

हमीरपुर और घाटमपुर के दो मरीजों की मौत
आग की सूचना पर पुलिस कमिश्नर, अपर पुलिस कमिश्नर सहित बड़े अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं. आग के धुंए के कारण दम घुटने से कार्डियोलॉजी में भर्ती दो मरीजों की मौत हो गई है. पहली मौत घाटमपुर के नौरंगा निवासी रसूलन बीबी की हुई है. वही हमीरपुर के राठ निवासी टेकचंद ने भी धुएं की वजह से दम तोड़ दिया. वो वेंटिलेटर पर थे. आग लगने के बाद डॉक्टर उन्हें जब बाहर ले जा रहे थे उसी दौरान उनकी मौत हो गई. मृतक के परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही के आरोप लगाए हैं.

CM योगी आदित्यनाथ ने आग्निकांड का लिया संज्ञान
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हृदय रोग संस्थान में हुई आग की दुर्घटना का तत्काल संज्ञान में लेते हुए जिला प्रशासन से सभी घायलों को समुचित इलाज कराने और इस संबंध में तथ्य प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं. सीएम ने एक उच्च स्तरीय कमेटी डी. जी. फायर सर्विस, आयुक्त कानपुर मंडल और प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा की गठित की है. समिति मौके पर जाकर संपूर्ण तथ्यों की जांच करेगी. उन्होंने यह भी निर्देश दिए हैं कि जैसे पूर्व में सभी अस्पतालों में अग्निशमन सेवाओं को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए गए थे. अब पुनः से सभी अस्पतालों में जांच करा ली जाए, ताकि इस तरह की दुर्घटना कहीं अन्य अस्पताल में न हो.

Last Updated : Mar 28, 2021, 2:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.