कानपुर: कानपुर के थाना कल्याणपुर क्षेत्र में एक युवक को कोरोना वायरस की सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाना महंगा पड़ गया. सीएमओ की सूचना पर पुलिस ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस को सीएमओ द्वार सूचना मिली थी कि मनीष अस्थाना नाम के युवक ने सोशल मीडिया पर 4 लोगो के कोरोना वायरस से पीड़ित होने की अफवाह फैलाई है.
कल्याणपुर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
एसपी पश्चिम डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि सीएमओ द्वारा पुलिस को सूचना मिली थी कि मनीष अस्थाना नामके युवक ने सोशल मीडिया पर कानपुर में 4 लोगों के कोरोना वायरस से पीड़ित होने का फर्जी मैसेज वायरल किया है. इस मामले में कल्याणपुर पुलिस ने युवक के खिलाफ आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ेंः-कानपुर रेलवे स्टेशन पर दो महिला समेत तीन अफीम तस्कर गिरफ्तार