कानपुर: सपा नेता रचना सिंह ने बिल्हौर तहसील परिसर में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के विरोध में प्रदर्शन किया था. प्रदर्शन के दौरान उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया. वहीं बिना अनुमति के धरना प्रदर्शन के दौरान सूबे के मुख्यमंत्री और देश के प्रधानमंत्री पर अभद्र टिप्पणी थी. मामले का संज्ञान लेते हुए कोतवाली पुलिस ने सपा नेता समेत उनके समर्थकों पर मामला दर्ज कर लिया है.
गुरुवार को बिल्हौर तहसील परिसर में एसडीएम बिल्हौर के सामने ही पेट्रोलियम दर की वृद्धि के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान समाजवादी पार्टी की नेता ने पीएम और सीएम के लिए अमर्यादित शब्दों का प्रयोग किया. प्रदर्शन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं किया गया.
जब मामले ने मीडिया में तूल पकड़ा तो आनन-फानन में पुलिस के आलाधिकारियों ने संज्ञान लेकर सपा नेता रचना सिंह और उनके 27 समर्थकों के खिलाफ मामला दर्ज किया. धारा 144 के उल्लंघन, महामारी अधिनियम, आपदा प्रबंधन अधिनियम सहित अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है.
ये भी पढ़ें: कानपुर: पेयजल आपूर्ति के लिए चल रहे काम का डीएम ने किया औचक निरीक्षण