कानपुरः महानगर में शुक्रवार की देर शाम उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक वैन चलते-चलते आग का गोला बन गई. वैन सवार लोगों ने पीछे से कूद कर अपनी जान बचाई. देखते ही देखते वैन जलकर खाक हो गई. इस दौरान सड़क पर लंबा जाम भी लग गया. वहीं मौजूद लोगों ने दमकल विभाग और पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जाम खुलवाया. वहीं दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पाया.
हादसा चौबेपुर और शिवराजपुर के बीच संभलपुर गांव के पास हुआ, जहां से होते हुए गुजर रही वैन में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने पूरी वैन को अपने आगोश में ले लिया. वैन में बैठे लोग बमुश्किल अपने आप को बचा सके. दूसरी तरफ धू-धू कर जलती वैन देखकर जीटी रोड से गुजरने वाले छोटे-बड़े वाहन वहीं के वहीं रुक गए, जिसकी वजह से काफी दूरी तक जाम लग गया.
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची थाने की पुलिस ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन असुविधाओं के चलते सफलता नहीं प्राप्त कर सके. पुलिस ने दमकल विभाग को आग की सूचना दी, जिसके आधार पर लेट लतीफ पहुंचे दमकल के जवानों ने आग को बुझाया, लेकिन तब तक वैन पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी. वैन में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है. फिलहाल वैन में सवार सभी लोग सुरक्षित बच गए.