कानपुर: शहर के साउथ सिटी में बने दक्षिणांचल विद्युत वितरण खंड के मुख्य कार्यालय के टेस्ट डिविजन में कार्यरत चतुर्थ क्लास महिला चपरासी रजिया खान का कार्यालय में शराब पीते वीडियो वायरल होने से से विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. वीडियो वायरल होने के बाद एक्सईन ने उनको तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.
महिला कर्मचारी का शराब पीते वीडियो वायरल:
- डिवीजन खंड के एक्सईन ने स्वीकार किया कि वायरल वीडियो उनके ही दफ्तर का है.
- उनका कहना है कि वीडियो में दिखाई दे रहा है कि दफ्तर के अंदर शराब का सेवन किया जा रहा है.
- वीडियो की हकीकत जानने के बाद रजिया खान को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.
- रजिया खान खुद मान रही हैं कि उनसे गलती हुई है.