ETV Bharat / state

नए साल से खत्म हो जाएगी कैश लेन, ये होगी नई व्यवस्था - खत्म हो जायेगें कैश लेन

नए साल में राष्ट्रीय राजमार्ग पर पड़ने वाले टोल प्लाजा से कैश लेन को खत्म कर सिर्फ फास्टैग लगे वाहनों को ही टोल से निकलने की अनुमति दी जाएगी. इसके लिए NHAI की जिम्मेदारी भी तय कर दी गई.

नए साल से खत्म हो जाएगी कैश लेन
नए साल से खत्म हो जाएगी कैश लेन
author img

By

Published : Nov 25, 2020, 11:43 AM IST

कानपुर : नए साल में राष्ट्रीय राजमार्ग पर पड़ने वाले टोल प्लाजा से कैश लेन को खत्म कर सिर्फ फास्टैग लगे वाहनों को ही टोल से निकलने की अनुमति दी जाएगी. इसके लिए NHAI की जिम्मेदारी भी तय कर दी गई. जिससे वाहन चालकों को किसी भी तरह की अव्यवस्था का सामना न करना पड़े.

टोल प्लाजा पर खत्म हो जायेंगे कैश लेन

नए साल में राष्ट्रीय राजमार्ग के सभी टोल प्लाजा पर कैश लेन खत्म करने का फैसला लिया गया है. पहली जनवरी से किसी भी टोल पर कैश लेन बूथ नहीं दिखाई देगा. ऐसे में एनएचएआई की एक गलती से वाहन चालक मुफ्त में टोल क्रास कर सकेंगे. इससे वाहन चालकों को फायदा होने वाला है और टोल कंपनी को नुकसान. वहीं वाहन चालकों को भी एक लापरवाही पर दोगुना जुर्माना भी भरना पड़ा सकता है. फास्टैग न होने पर दोगुना टोल वसूला जाएगा. इसके अलावा यदि वाहन में लगे फास्टैग को टोल बूथ का कैमरा स्कैन नहीं कर पाया तो वाहन सवार को टोल नहीं देना पड़ेगा और वाहन मुफ्त में निकाल सकेंगे. हालांकि टोल पर बैठे कर्मचारी यह भी चेक करेंगे कि वह फर्जी फास्टैग लगाकर तो निकलने की कोशिश नहीं कर रहा है. अगर वाहन सवार का फास्टैग खराब या फर्जी मिला तो उससे दोगुना जुर्माना वसूला जाएगा.

तत्काल फास्टैग बनाने की होगी व्यवस्था

परियोजना प्रबंधक पंकज मिश्रा ने बताया कि एक जनवरी से सभी टोल प्लाजा में कैश लेन को खत्म कर दिया जाएगा. इसके बाद वाहन सवार गाड़ी में आगे के शीशे पर ऊपर की तरफ फास्टैग लगाकर ही टोल प्लाजा से निकल पायेगें. अगर वाहन पर फास्टैग लगा है और उसमें रीचार्ज के बाद भी टोल का कैमरा स्कैन नहीं कर पाता तो इसकी जिम्मेदारी NHAI की होगी. ऐसे में बिना टोल के वाहन सवार निकल पाएंगे. उन्होंने बताया कि इसके लिए टोल प्लाजा पर साइन बोर्ड भी लगाए जाएंगे. सभी गाड़ियों में फास्टैग अनिवार्य होगा. वाहन में फास्टैग नहीं होने पर दोगुना चार्ज देना पड़ सकता है. इसके अलावा टोल पर भी तत्काल फास्टैग बनाने की व्यवस्था रहेगी. फास्टैग होने से टोल पर बिना असुविधा वाहन निकाल सकते हैं.

फास्टैग बनवाने के लिए इन कागजों की पड़ेगी आवश्यकता

फास्टैग बनवाने के लिए वाहन चालक को गाड़ी पंजीकरण प्रपत्र की फोटो प्रति, वाहन मालिक के आधार कार्ड की फोटो प्रति और मतदाता पहचान पत्र की फोटो प्रति टोल कर्मी को देनी होगी. बैंक, संबंधित टोल प्लाजा, मोबाइल एप, हाईवे पर पड़ने वाले पेट्रोल पंप या सीएनजी स्टेशन, आरटीओ कार्यालय, NHAI के कार्यालय या वेबसाइट, परिवहन केंद्र फास्टैग बनाने के लिए अधिकृत होंगे.

ये टोल प्लाजा पर खत्म हो रही है कैशलेन

कानपुर से कबरई हाईवे, अलियापुर और खन्ना टोल, नेशनल हाईवे पर बारा जोड़ से उरई में उसाना, कानपुर से प्रयागराज हाईवे पर, बड़ौर और कटोघन तथा कानपुर नगर और देहात के बीच बाराजोड़ और अनन्तराम के टोल प्लाजा पर कैशलेन नहीं होगी.

कानपुर : नए साल में राष्ट्रीय राजमार्ग पर पड़ने वाले टोल प्लाजा से कैश लेन को खत्म कर सिर्फ फास्टैग लगे वाहनों को ही टोल से निकलने की अनुमति दी जाएगी. इसके लिए NHAI की जिम्मेदारी भी तय कर दी गई. जिससे वाहन चालकों को किसी भी तरह की अव्यवस्था का सामना न करना पड़े.

टोल प्लाजा पर खत्म हो जायेंगे कैश लेन

नए साल में राष्ट्रीय राजमार्ग के सभी टोल प्लाजा पर कैश लेन खत्म करने का फैसला लिया गया है. पहली जनवरी से किसी भी टोल पर कैश लेन बूथ नहीं दिखाई देगा. ऐसे में एनएचएआई की एक गलती से वाहन चालक मुफ्त में टोल क्रास कर सकेंगे. इससे वाहन चालकों को फायदा होने वाला है और टोल कंपनी को नुकसान. वहीं वाहन चालकों को भी एक लापरवाही पर दोगुना जुर्माना भी भरना पड़ा सकता है. फास्टैग न होने पर दोगुना टोल वसूला जाएगा. इसके अलावा यदि वाहन में लगे फास्टैग को टोल बूथ का कैमरा स्कैन नहीं कर पाया तो वाहन सवार को टोल नहीं देना पड़ेगा और वाहन मुफ्त में निकाल सकेंगे. हालांकि टोल पर बैठे कर्मचारी यह भी चेक करेंगे कि वह फर्जी फास्टैग लगाकर तो निकलने की कोशिश नहीं कर रहा है. अगर वाहन सवार का फास्टैग खराब या फर्जी मिला तो उससे दोगुना जुर्माना वसूला जाएगा.

तत्काल फास्टैग बनाने की होगी व्यवस्था

परियोजना प्रबंधक पंकज मिश्रा ने बताया कि एक जनवरी से सभी टोल प्लाजा में कैश लेन को खत्म कर दिया जाएगा. इसके बाद वाहन सवार गाड़ी में आगे के शीशे पर ऊपर की तरफ फास्टैग लगाकर ही टोल प्लाजा से निकल पायेगें. अगर वाहन पर फास्टैग लगा है और उसमें रीचार्ज के बाद भी टोल का कैमरा स्कैन नहीं कर पाता तो इसकी जिम्मेदारी NHAI की होगी. ऐसे में बिना टोल के वाहन सवार निकल पाएंगे. उन्होंने बताया कि इसके लिए टोल प्लाजा पर साइन बोर्ड भी लगाए जाएंगे. सभी गाड़ियों में फास्टैग अनिवार्य होगा. वाहन में फास्टैग नहीं होने पर दोगुना चार्ज देना पड़ सकता है. इसके अलावा टोल पर भी तत्काल फास्टैग बनाने की व्यवस्था रहेगी. फास्टैग होने से टोल पर बिना असुविधा वाहन निकाल सकते हैं.

फास्टैग बनवाने के लिए इन कागजों की पड़ेगी आवश्यकता

फास्टैग बनवाने के लिए वाहन चालक को गाड़ी पंजीकरण प्रपत्र की फोटो प्रति, वाहन मालिक के आधार कार्ड की फोटो प्रति और मतदाता पहचान पत्र की फोटो प्रति टोल कर्मी को देनी होगी. बैंक, संबंधित टोल प्लाजा, मोबाइल एप, हाईवे पर पड़ने वाले पेट्रोल पंप या सीएनजी स्टेशन, आरटीओ कार्यालय, NHAI के कार्यालय या वेबसाइट, परिवहन केंद्र फास्टैग बनाने के लिए अधिकृत होंगे.

ये टोल प्लाजा पर खत्म हो रही है कैशलेन

कानपुर से कबरई हाईवे, अलियापुर और खन्ना टोल, नेशनल हाईवे पर बारा जोड़ से उरई में उसाना, कानपुर से प्रयागराज हाईवे पर, बड़ौर और कटोघन तथा कानपुर नगर और देहात के बीच बाराजोड़ और अनन्तराम के टोल प्लाजा पर कैशलेन नहीं होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.