उन्नावः हसनगंज तहसील क्षेत्र के विभिन्न गांव के किसान अन्ना जानवरों से परेशान होकर जिलाधिकारी की चौखट पर पहुंचे. किसानों का कहना है कि अन्ना जानवर उनकी फसलों को चट कर डालते हैं. जानवरों से वह बहुत ही परेशान हैं, उनकी कोई नहीं सुनता. इस दौरान किसानों ने सिटी मजिस्ट्रेट को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा.
गोशाला में नहीं है गेट व बैरिकेडिंग
अन्ना जानवरों से परेशान किसान शनिवार को कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुभाष सिंह की अगुवाई में जिलाधिकारी को ज्ञापन देने कलेक्ट्रेट पहुंचे. किसानों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन में सिटी मजिस्ट्रेट से कहा कि उनके गांव में गोशाला तो बनी है लेकिन उसमें न ही बैरिकेडिंग है और न ही गेट. जिससे जो भी जानवर गोशाला में बंद किए जाते हैं, वह फिर बाहर आ जाते हैं.
कांग्रेस के जिलाध्यक्ष ने दिया अल्टीमेटम
वहीं कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि वह लगातार प्रशासन से और जिलाधिकारी से बात कर रहे हैं लेकिन कोई भी सुनवाई नहीं हो रही है. उन्होंने कहा यदि सुनवाई नहीं हुई तो वह अनशन पर बैठेंगे. उन्होंने कहा कि अन्ना जानवरों से किसान बहुत परेशान हैं. किसानों की फसल को जानवर खराब कर रहे हैं.