ETV Bharat / state

जिले की पहली महिला अग्निवीर बनी किसान की बेटी, कहा, देश सेवा के लिए तो चार दिन बहुत हैं - कानपुर के सरसौल विकासखंड

कानपुर के सरसौल विकासखंड स्थित घाघूखेड़ा की रहने वाली नेहा यादव महिला अग्निवीर बनी है. नेहा ने बीएससी के बाद तैयारी शुरू की थी. उड़ीसा से चार माह की ट्रेनिंग के बाद नेहा शहर लौटी है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Apr 20, 2023, 12:16 PM IST

कानपुर : जिस समय सरकार ने अग्निवीर योजना को लांच किया था, उस समय देश के तमाम शहरों में युवा बेहद आक्रोशित थे. उनका कहना था कि सरकार ने देश सेवा करने का समय घटा दिया. हालांकि धीरे-धीरे समय बदला और इस योजना की सारी प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद युवा मन के जज्बे और जोश ने देशसेवा से जुड़ने का फैसला कर लिया. युवाओं ने पिछले साल आयोजित हुई परीक्षा दी और उसके बाद देश के तमाम शहरों से युवाओं का चयन भी हुआ. उसी क्रम में शहर की बेटी नेहा यादव अब अग्निवीर बनेंगी. अपनी सफलता से बेहद उत्साहित नेहा कहती हैं कि 'इस योजना में भले ही समय चार साल का हो, मगर मेरा मानना है कि देश सेवा और फौज में चार दिन ही रहने के लिए बहुत होते हैं.'


उड़ीसा से ट्रेनिंग करके वापस गांव लौटी तो सभी बेहद खुश : उड़ीसा से ट्रेनिंग करने के बाद जब कुछ दिनों पहले नेहा वापस अपने गांव लौटी तो परिजन व परिचित सभी बेहद खुश दिखे. नेहा ने कहा कि अब उन्हें कुछ दिनों बाद मुंबई जाना है, जहां चार माह का प्रशिक्षण पूरा करना होगा. इसके बाद सीधे सेना में ज्वाइनिंग होगी. जन शिक्षण इंटर काॅलेज से 12वीं व बीएससी की पढ़ाई पूरी करने के बाद ही नेहा ने अग्निवीर में चयनित होने के लिए अपनी तैयारी शुरू कर दी थी. नेहा बताती हैं कि 'साल 2022 में परीक्षा दी थी. दिसंबर से पहले परिणाम घोषित हो गया था. दिसंबर में ही उड़ीसा के लिए चले गए थे. वहां चार माह की ट्रेनिंग कराई गई है.'


पिता किसान, मां गृहणी : नेहा ने बताया कि 'उसके पिता विष्णु पाल सिंह यादव जहां किसान हैं, तो वहीं माता उर्मिला देवी गृहणी हैं.' बेटी की इस उपलब्धि से सभी खुश हैं, वहीं परिजनों का यह भी दावा है कि कानपुर से केवल नेहा का चयन हुआ है. इसके अलावा वाराणसी से एक छात्रा भी चयनित हुई हैं.

यह भी पढ़ें : Umesh Pal Murder Case : अतीक गैंग का खूंखार अपराधी असाद कालिया गिरफ्तार, 50 हजार का था इनाम

कानपुर : जिस समय सरकार ने अग्निवीर योजना को लांच किया था, उस समय देश के तमाम शहरों में युवा बेहद आक्रोशित थे. उनका कहना था कि सरकार ने देश सेवा करने का समय घटा दिया. हालांकि धीरे-धीरे समय बदला और इस योजना की सारी प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद युवा मन के जज्बे और जोश ने देशसेवा से जुड़ने का फैसला कर लिया. युवाओं ने पिछले साल आयोजित हुई परीक्षा दी और उसके बाद देश के तमाम शहरों से युवाओं का चयन भी हुआ. उसी क्रम में शहर की बेटी नेहा यादव अब अग्निवीर बनेंगी. अपनी सफलता से बेहद उत्साहित नेहा कहती हैं कि 'इस योजना में भले ही समय चार साल का हो, मगर मेरा मानना है कि देश सेवा और फौज में चार दिन ही रहने के लिए बहुत होते हैं.'


उड़ीसा से ट्रेनिंग करके वापस गांव लौटी तो सभी बेहद खुश : उड़ीसा से ट्रेनिंग करने के बाद जब कुछ दिनों पहले नेहा वापस अपने गांव लौटी तो परिजन व परिचित सभी बेहद खुश दिखे. नेहा ने कहा कि अब उन्हें कुछ दिनों बाद मुंबई जाना है, जहां चार माह का प्रशिक्षण पूरा करना होगा. इसके बाद सीधे सेना में ज्वाइनिंग होगी. जन शिक्षण इंटर काॅलेज से 12वीं व बीएससी की पढ़ाई पूरी करने के बाद ही नेहा ने अग्निवीर में चयनित होने के लिए अपनी तैयारी शुरू कर दी थी. नेहा बताती हैं कि 'साल 2022 में परीक्षा दी थी. दिसंबर से पहले परिणाम घोषित हो गया था. दिसंबर में ही उड़ीसा के लिए चले गए थे. वहां चार माह की ट्रेनिंग कराई गई है.'


पिता किसान, मां गृहणी : नेहा ने बताया कि 'उसके पिता विष्णु पाल सिंह यादव जहां किसान हैं, तो वहीं माता उर्मिला देवी गृहणी हैं.' बेटी की इस उपलब्धि से सभी खुश हैं, वहीं परिजनों का यह भी दावा है कि कानपुर से केवल नेहा का चयन हुआ है. इसके अलावा वाराणसी से एक छात्रा भी चयनित हुई हैं.

यह भी पढ़ें : Umesh Pal Murder Case : अतीक गैंग का खूंखार अपराधी असाद कालिया गिरफ्तार, 50 हजार का था इनाम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.