कानपुर: कल्याणपुर के अवधपुरी स्थित रामा हॉस्पिटल में शनिवार सुबह किशोरी की मौत पर परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह आक्रोशित परिजनों को शांत कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
महाराजपुर के प्रेमपुर बगगांव निवासी राखी यादव ने बताया कि उनकी 14 वर्षीय बेटी शिवानी को डेंगू हो गया था. वह बच्ची का इलाज कल्याणपुर के अवधपुरी स्थित रामा हॉस्पिटल में करा रही थी. आरोप है कि अस्पताल प्रशासन की लापरवाही से शुक्रवार रात वार्ड में भर्ती बच्ची बेड से नीचे गिर गई. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. देर रात बच्ची की इलाज के दौरान मौत हो गई. पीड़ित परिवार का आरोप है कि बच्ची की मौत हो जाने के बावजूद डॉक्टर उसे भर्ती किए रहे. और इलाज के नाम पर पीड़ित परिवार से डेढ़ लाख रुपये वसूल लिए. वहीं किशोरी का शव मांगने पर अस्पताल प्रशासन 62000 रुपये और जमा कराने के लिए कहने लगा. इससे परिजन भड़क गए और अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा करने लगे.
मृतक लड़की की मां राखी यादव ने बताया कि वार्ड में लगे सीसीटीवी फुटेज में बच्ची के गिरने की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. अस्पताल वीडियो दिखाने से मना कर रहा है.
वहीं थाना प्रभारी ने बताया कि किशोरी का शव दिलाने के बाद भी परिजन हंगामा कर रहे थे. पीड़ित परिजनों से मिली तहरीर के आधार पर फुटेज चेक किए जा रहे हैं. दोषी पाए जाने पर अस्पताल प्रशासन के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.