ETV Bharat / state

कानपुर: डॉक्टर की बड़ी लापरवाही, ओटी के बाहर परिजनों ने किया हंगाना

कानपुर में बीते दिनों पित्त की थैली का ऑपरेशन कराने अस्पताल आई महिला की डॉक्टर ने बच्चेदानी को ही निकाल दिया था. मामले में डॉक्टर पर कोई भी कार्रवाई ना होने के बाद मरीज के परिजनों ने शुक्रवार को अस्पताल पहुंच कर ओटी के बाहर जमकर हंगामा काटा.

हंगामा करते पीड़िता के परिजन.
हंगामा करते पीड़िता के परिजन.
author img

By

Published : Oct 17, 2020, 11:59 AM IST

कानपुर: बीते दिनों पित्त की थैली का ऑपरेशन कराने उर्सला अस्पताल आई महिला (नीतू) की डॉक्टर ने बच्चेदानी को ही निकाल दिया था. परिजनों ने मामले की शिकायत अस्पताल प्रशासन से की थी. लेकिन अस्पताल प्रशासन कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हुआ. मामले में डॉक्टर पर कोई भी कार्रवाई ना होने के बाद मरीज के परिजनों ने शुक्रवार को ऑपरेशन थिएटर के बाहर जमकर हंगामा काटा.

हास्य कलाकार एवं दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री राजू श्रीवास्तव के पीआरओ गर्वित नारंग ने जिला अस्पताल उर्सला पहुंच कर ऑपरेशन थिएटर के बाहर मरीज के परिजनों के साथ जमकर हंगामा किया. पीड़िता नीतू ने बताया कि पित्त की थैली का ऑपरेशन कराना था, लेकिन डॉक्टर प्रशांत ने पित्त की थैली की बजाए बच्चेदानी को ही निकाल दिया. डॉक्टर के इस लापरवाही के चलते पीड़िता काफी परेशान है. पीड़िता का आरोप है कि डॉक्टर ने पैसे भी ले लिए और गलत ऑपरेशन कर दिया. हालांकि बाद में डॉक्टर ने दोबारा पित्त की थैली का ऑपरेशन किया था, लेकिन महिला को इससे काफी परेशानी हो रही है.

पीड़िता ने बताया कि डॉक्टर प्रशांत ने भी अपनी इस गलती की बात कबूली थी. लेकिन अब वह अपनी बात से मुकरते नजर आ रहे हैं. पीड़ित परिवार ने ऑपरेशन थिएटर के बाहर धरना देकर चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

महिला ने आरोप लगाए हैं. लिखित शिकायत नहीं की है. लिखित शिकायत मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी.
-डॉ. एसके निगम, सीएमएस

कानपुर: बीते दिनों पित्त की थैली का ऑपरेशन कराने उर्सला अस्पताल आई महिला (नीतू) की डॉक्टर ने बच्चेदानी को ही निकाल दिया था. परिजनों ने मामले की शिकायत अस्पताल प्रशासन से की थी. लेकिन अस्पताल प्रशासन कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हुआ. मामले में डॉक्टर पर कोई भी कार्रवाई ना होने के बाद मरीज के परिजनों ने शुक्रवार को ऑपरेशन थिएटर के बाहर जमकर हंगामा काटा.

हास्य कलाकार एवं दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री राजू श्रीवास्तव के पीआरओ गर्वित नारंग ने जिला अस्पताल उर्सला पहुंच कर ऑपरेशन थिएटर के बाहर मरीज के परिजनों के साथ जमकर हंगामा किया. पीड़िता नीतू ने बताया कि पित्त की थैली का ऑपरेशन कराना था, लेकिन डॉक्टर प्रशांत ने पित्त की थैली की बजाए बच्चेदानी को ही निकाल दिया. डॉक्टर के इस लापरवाही के चलते पीड़िता काफी परेशान है. पीड़िता का आरोप है कि डॉक्टर ने पैसे भी ले लिए और गलत ऑपरेशन कर दिया. हालांकि बाद में डॉक्टर ने दोबारा पित्त की थैली का ऑपरेशन किया था, लेकिन महिला को इससे काफी परेशानी हो रही है.

पीड़िता ने बताया कि डॉक्टर प्रशांत ने भी अपनी इस गलती की बात कबूली थी. लेकिन अब वह अपनी बात से मुकरते नजर आ रहे हैं. पीड़ित परिवार ने ऑपरेशन थिएटर के बाहर धरना देकर चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

महिला ने आरोप लगाए हैं. लिखित शिकायत नहीं की है. लिखित शिकायत मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी.
-डॉ. एसके निगम, सीएमएस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.