कानपुर: देश में गिद्दों की कई प्रजातियां विलुप्त हो चुकीं हैं. सरकार की ओर से इनके संरक्षण के लिए कई योजनाएं चला रहीं हैं. ऐसे में कानपुर से गिद्द प्रेमियों के लिए अच्छी खबर आई है. शहर के ईदगाह कब्रिस्तान में एक सफेद हिमालयन गिद्ध मिला है. स्थानीय लोगों ने इसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. लोगों के मुताबिक इस गिद्ध के पंख लगभग पांच-पांच फीट के हैं. अनुमान लगाया जा रहा है कि इस गिद्ध की उम्र काफी अधिक है. इस गिद्ध को कानपुर प्राणिउद्यान को सौंप दिया गया है.
सफेद गिद्ध पकड़ने वाले शख्स शफीक ने बताया कि उसने पांच लोगों के साथ मिलकर चादर तानकर इस गिद्द को पकड़ा था. इसे देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में लोग जुट गए थे. पुलिस को भी इसकी सूचना दी गई थी. पुलिस के पहुंचने के बाद पकड़े गए गिद्द को कानपुर के चिड़ियाघर भेज दिया गया है. वहीं, चिड़ियाघर के उप निदेशक डॉ अनुराग सिंह ने बताया कि यह गिद्द देश में लगभग विलुप्त हो चुका है. ऐसे में कानपुर में इस गिद्ध का मिलना अचंभित करता है. वहीं, कानपुर प्राणी उद्यान के डॉक्टर मोहम्मद नासिर का कहना है यह गिद्द हिमाचल की ऊंची पर्वत श्रृंखलाओं में उड़ान भरता है. इस गिद्द की प्रजाति का नाम हिमालयन गिरफान वल्चर है. हालांकि पिछले साल भी नवाबगंज उन्नाव इलाके में इस तरह के गिद्द देखे गए थे लेकिन उन्हें ट्रेस नही किया जा सका था.
इस प्रजाति के गिद्द कभी-कभी मैदानी इलाकों में ठंड के मौसम में आ जाते हैं. यह प्रजाति कभी भी झुंडों में नही रहती. ये गिद्द जोड़ों में आते है. ऐसे में स्थानीय लोगों के अनुसार कानपुर में पकड़ा गया गिद्द भी जोड़े के साथ आया होगा. अगर इनकी आदत की बात की जाए तो यह हमेशा ऊंची जगहों पर जैसे ऊंचे पेड़, मोबाइल के टॉवर, बड़े बिजली के खंभे आदि में घोंसला बनाकर रहते हैं. पकड़ा गया गिद्द जरूर जमीन पर खाने की तलाश में आया होगा इस बीच उसे पकड़ लिया गया होगा. गिद्द सही सलामत स्थिति में हैं. उसे एक बाड़े में जगह भी दे दी गई है. कानपुर के लोग इस सफेद गिद्द का दीदार कर सकेंगे.
यह भी पढ़ें- सपा मीडिया सेल ट्विटर संचालक मनीष अग्रवाल गिरफ्तार, धमकाने के मामले में हुई कार्रवाई