कानपुर: महानगर के पनकी थाना क्षेत्र में शनिवार को 'अतिक्रमण हटाओ' और 'पॉलिथीन मुक्त' अभियान पुलिस द्वारा चलाया गया. इस दौरान वहां पर लोगों ने बवाल करना शुरू कर दिया और पथराव भी करने लगे, जिसके चलते मौके पर भीषण जाम लग गया. मौके पर पहुंची पुलिस और पीएसी ने हालात पर काबू पाया.
पढ़ें- कानपुर: बेटों ने अपने ही मां-बाप को घर से निकाला, बुजुर्ग लगा रहे न्याय की गुहार
- कानपुर के थाना क्षेत्र पनकी में पनकी पड़ाव में 'अतिक्रमण हटाओ' और 'पॉलिथीन मुक्त' अभियान चलाया गया.
- इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने आरोप लगाया कि पुलिस दुकानों में जबरन घुसकर चेकिंग कर रही थी.
- इसके बाद कुछ लोग वहां पथराव करने लगे, जिसके चलते बवाल बढ़ गया.
- हालात बेकाबू होते देख पुलिस की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और हालात पर काबू पाया.
- स्थानीयों का आरोप है कि पुलिस जबरन घरों और दुकानों में घुसकर चेकिंग कर रही थी, जिसके चलते भीड़ बवाल करने पर उतर आई.