कानपुरः मामला कानपुर महानगर के कलेक्टर गंज थाना क्षेत्र का है, जहां एक मसाला पिसाई कारखाने में काम करने वाले प्रहलाद पटेल का शव पड़ा मिला. पुलिस ने जब जांच की तो हत्या की बात सामने आई, जिसके बाद पुलिस ने साथ काम करने वाले एक कर्मचारी को हिरासत में ले लिया है उससे पूछताछ की गई.
बांदा के कमाशिन थाना क्षेत्र के ओझा नगर का रहने वाला 38 वर्षीय प्रहलाद पटेल कारखाने में मूल रूप से पिसाई कारीगर था. पुलिस के मुताबिक माने तो प्रहलाद के साथ विजय जोकि संत कबीर नगर में रहता है. पिसाई कारीगर की नौकरी करता था. दोनों कर्मचारी कारखाने की छत पर बने एक कमरे में रहते थे और प्रत्येक दिन काम के खत्म होने के उपरांत छत पर बैठकर शराब पीते थे.
इसे भी पढ़ें- ट्रैवल्स मालिक की हत्या का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार
किसी बात को लेकर दोनों के विवाद हो गया था. विवाद इतना बढ़ा था कि दोनों के बीच मारपीट हुई. जिसमें प्रहलाद की मौत हो गई. प्रहलाद का शव कारखाने के पास पड़ा मिला. जिसकी जानकारी लोगों ने पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. वहीं प्रहलाद के परिजनों ने विजय पर आरोप लगाया है. उनका कहना है कि विजय ने ही उसकी हत्या की है.
अपर पुलिस उपायुक्त पूर्वी ने बताया कि पुलिस को शव मिलने की सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है. हत्या करके सोफे के जाने की आशंका है, जिसकी जांच में पुलिस जुटी हुई है. वहीं एक को पुलिस ने हिरासत में लिया है, जिससे पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है.