कानपुरः शासन-प्रशासन ने प्रदूषण को रोकने के लिए हर स्तर पर काम करना शुरू कर दिया है. इसी क्रम में अब वाहनों से निकलने वाले प्रदूषण को रोकने के लिए कानपुर नगर में इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर कवायद शुरू हो गई है. इसके लिए राज्य परिवहन ने उम्र पूरी कर चुके वाहनों की लिस्ट आरटीओ से मांगी है. इस संबंध में कानपुर आरटीओ ने 7207 ऑटो, टेंपो और बसों का विवरण राज्य परिवहन को भेजा है.
पहले चरण में आएंगे 1801 वाहन
7207 गाड़ियों का डेटा राज्य परिवहन को भेजा गया है. इन वाहनों के मालिकों को वाहन की आयु पूरा होने के बाद इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने होंगे. इसमें पहले चरण में 1801 वाहन इसके दायरे में आएंगे. इसके बाद आगे चलकर सभी वाहनों को बदला जाएगा.
कुछ इस तरह है शहर में वाहनों का डेटा
सरकार ने डीजल, पेट्रोल और सीएनजी से चलने वाले व्यावसायिक वाहनों को इलेक्ट्रिक वाहन में बदलने का निर्णय लिया है. इसमें 15 साल की आयु पूरी करने पर कबाड़ मानकर उन्हें डंप कर दिया जाएगा. उसकी जगह वाहन स्वामी को इलेक्ट्रिक वाहन लेना होगा. इस योजना के प्रथम चरण में कानपुर समेत 10 जिलों में टेंपो, ऑटो और सिटी बस को बदला जाएगा.
अभी सिर्फ व्यावसायिक वाहनों का मांगा डेटा
आरटीओ प्रशासन संजय सिंह ने बताया कि अभी राज्य परिवहन प्राधिकरण ने शहर में संचालित व्यावसायिक वाहनों का डेटा मांगा है. इसमें ऑटो, टेंपो और सिटी बस शमिल हैं. इनका डेटा भेज दिया है. इसमें 6749 ऑटो व टेंपो और 458 सिटी बस हैं.