कानपुरः लखनऊ के बाद अब शहर में 11 दिसंबर से इलेक्ट्रिक बसें चलने लगेंगीं. अहिरवां में इलेक्ट्रॉनिक बसों के लिए कुल 25 चार्जिंग प्वाइंट बनाए गए हैं.
यहां पर अभी तक कुल 52 इलेक्ट्रिक बसें आ चुकीं हैं. 11 दिसंबर से पहले फेज में दस बसें चलाईं जाएंगी. इसके बाद धीरे-धीरे हर रूट पर इलेक्ट्रिक बसें बढ़ा दी जाएंगीं.
इलेक्ट्रिक बसें जीपीएस और सीसीटीवी कैमरों से लैस होंगी. साथ ही लखनऊ की तर्ज पर आने वाले वक्त में इन बसों में यात्रियों को कैशलेस सुविधा यानी ई सेवा का लाभ भी मिल सकता है. इसके अलावा भी यात्रियों को कई सुविधाएं मिलेंगीं.
ये होगा किराया
- 3 किलोमीटर का किराया 5 रुपए
- 6 किलोमीटर का किराया 10 रुपए
- 10 किलोमीटर पर 15 रुपए
- 14 किलोमीटर पर 22 रुपए
- 19 किलोमीटर पर 30 रुपए
- 24 किलोमीटर पर 35 रुपए
- 30 किलोमीटर पर 40 रुपए
- 36 किलोमीटर पर 45 रुपए
- 42 किलोमीटर पर 50 रुपए
ये भी पढ़ेंः सीएम योगी ने कहा, जो काम विपक्ष के लिए था असंभव उसे पीएम मोदी ने किया संभव
पहले चरण में इन रूटों पर चलेंगी बसें
संजीव नगर, रामादेवी, कांशीराम अस्पताल, कृष्णानगर, पैराशूट मोड़, टाटमिल, अफीम कोठी, जरीब चौकी, कोका कोला चौराहा, रावतपुर, गुरुदेव टाकीज, सीएसजेएमयू, कल्याणपुर, आईआईटी, पनकी पड़ाव, भौंती, चकरपुर, किसान नगर, रायपुर, रनिया, घंटाघर, फूलबाग, बड़ा चौराहा, चुन्नीगंज, मोतीझील, हरजिंदर नगर,जाजमऊ, सर्किट हाउस, हीर पैलेस और सिद्धनाथ घाट.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप