कानपुर: आपने वैसे तो बाइक और कार से लोगों को स्टंट करते हुए खूब देखा होगा. लेकिन ई-रिक्शा से स्टंट करते हुए आपने बहुत कम देखा होगा. ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें जहानाबाद के मंझावन चौकी क्षेत्र में बीच सड़क पर नाबालिगों द्वारा ई-रिक्शा से स्टंटबाजी करते हुए देखा जा सकता है. वायरल वीडियो का संज्ञान में लेते हुए डीसीपी ट्रैफिक रवीना त्यागी ने जांच के आदेश दिए हैं.
वायरल वीडियो बिधनू थाना क्षेत्र के अंतर्गत रमईपुर-जहानाबाद के मंझावन चौकी क्षेत्र के हाजीपुर गांव का बताया जा रहा है. वीडियो में एक नाबालिग लड़का ई-रिक्शा को रोड के बीचों बीच लहराते हुए चला रहा है. वहीं ई-रिक्शे में पीछे की ओर बैठा एक नाबालिग ई-रिक्शे को कसकर पकड़े हुए है. इसके साथ ही नाबालिग चालक ई-रिक्शा पीछे के पहिए को 3 बार हवा में उठाता है. जिसकी वजह से ईृ-रिक्शा सड़क के बीचों बीच लहराता हुआ नजर आ रहा है.
ऐसे में यह ई-रिक्शा नाबालिक चालक खुद की जान के साथ ही अन्य राहगीरों की जान को भी जोखिम में डाल रहा है. नाबालिग द्वारा किए गए इस स्टंट को एक युवक ने अपने कैमरे में कैद करता हुआ नजर आ रहा है. अब यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. वहीं, डीसीपी ट्रैफिक रवीना त्यागी ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है. वायरल वीडियो की जांच के लिए अधीनस्थ अफसरों को आदेश दिए गए हैं. जांच के आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें- कानपुर में 7 साल की छात्रा की बेरहमी से पिटाई, शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज