कानपुर: कानपुर में स्थित एचबीटीयू यानी हरकोर्ट बटलर प्राविधिक विश्वविद्यालय के नए कुलपति का कार्यभार डॉ. शमशेर को दिया गया है. डॉ. शमशेर इससे पहले दिल्ली प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में कार्यरत थे. राज्यपाल/कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने आदेश पारित करते हुए डॉ. शमशेर को नया कुलपति बनाया है. उनका कार्यकाल कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से 03 वर्ष की अवधि के लिए होगा.
कुलाधिपति ने जारी किया आदेश
राज्यपाल/कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने हरकोर्ट बटलर प्राविधिक विश्वविद्यालय की अधिनियम 2016 की धारा-12 की उपधारा 2 के अंतर्गत अधिकारों का प्रयोग करते हुए कुलपति के पद पर डॉ. शमशेर को नियुक्ति प्रदान की है.
इन मापदंडों के आधार पर होती है नियुक्ति
राज्यपाल के कार्याधिकारी द्वारा जारी किए गए निर्देशों के अनुसार में एचबीटीयू में कुलपति पद पर नियुक्ति के लिए आवेदन मांगे गए थे. कुलपति पद का कार्यकाल पद ग्रहण करने की तिथि से तीन वर्ष अथवा 68 वर्ष की आयु तक मान्य होता है. इनमें से जो भी पहले हो सिर्फ उतने दिनों तक पद पर बने रह सकते हैं. एचबीटीयू यूनिवर्सिटी के कुलपति पद की अगर योग्यता की बात की जाए तो आवेदक को उच्चतर शिक्षा के स्नातक प्राविधिक उपाधि स्तर के संस्थान या यूनिवर्सिटी में आचार्य के रूप में 10 साल के अनुभव की आवश्यकता होती है.