कानपुरः यूपी में महिला सुरक्षा के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री ने तमाम योजनाएं चलाई और महिला सुरक्षा के लिए सभी अधिकारियों को सख्त आदेश भी दिए हैं. वहीं कानपुर महिला उत्पीड़न का मामला सामने आया है, जहां वो न्याय के लिए थाने के चक्कर लगा रही है. आलम यह है कि पुलिस के सामने महिलाएं पिटती रहीं और पुलिस ने उन्हें बचाने की जहमत नहीं उठाई. जिससे आक्रोशित महिलाओं ने फटे कपड़ों में ही थाने पर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरने पर बैठ गईं.
घटना कानपुर काकादेव थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर की है. जहां रहने वाली सोनी गोस्वामी का आरोप है कि वह अपनी देवरानी के साथ अपने मायके से घर लौटी थी. लौटने पर उसने देखा की उसके घर का ताला टूटा हुआ है. जिस पर उसने शास्त्री नगर चौकी इन्चार्ज से मामले की शिकायत की.
आरोप है वापस लौटने पर चौकी इंचार्ज के सामने ही मकान में कब्जा करने के लिए बगल में रहने वाले अंकुर गोस्वामी, अनिल गोस्वामी ने अपने साथियों के साथ उसकी पिटाई कर दी. इस दौरान पुलिसकर्मी वहां मौजूद रहे और बिना किसी कार्रवाई के वापस लौट गए. मारपीट के दौरान आरोपियों ने उनके कपड़े भी फाड़ दिए. जिसके बाद जब वह थाने में मामला दर्ज कराने पहुंची तो इंस्पेक्टर ने मामला दर्ज करने से इंकार कर दिया. जिसके बाद महिलाएं थाने पर ही धरने पर बैठ गई.