कानपुर : जिले से दिल को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है. एक आवारा कुत्ता एक नवजात बच्ची के शव को लेकर काफी देर तक गांव में घूमता रहा. वहीं कुछ लोग इसका वीडियो बनाते रहे. ये शर्मनाक घटना घाटमपुर कोतवाली के भदरस गांव की है. वहीं मृत नवजात बच्ची के बारे में किसी को कोई खबर नहीं है.
इंसानियत हुई शर्मसार
एक तरफ उत्तर प्रदेश सरकार जहां बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का स्लोगन देकर लोगों को जागरूक करने का काम कर रही है, वहीं कानपुर के घाटमपुर कोतवाली के भदरस गांव में सोमवार सुबह इंसानियत को शर्मशार करने वाला मामला सामने आया है. एक नवजात बच्ची का शव गांव में पड़ा हुआ मिला. ग्रामीणों के अनुसार नवजात बच्ची का शव कुत्ता मुंह में दबाये काफी देर घूमता रहा. उसके बाद कुत्ता गांव के रहने वाले राकेश शुक्ला के घर के बाहर छोड़ कर चला गया. जिसके बाद ग्रामीणों ने मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी.
जानिए क्या है पूरा मामला-
दरअसल, राकेश शुक्ला भदरस गांव के रहने वाले एक किसान हैं. सोमवार सुबह जब वह अपने घर से किसी काम के लिए बाहर जा रहे थे, तभी उन्होंने एक मृत नवजात बच्ची को घर के बाहर पड़े हुए देखा. धीरे-धीरे इसकी जानकारी स्थानीय लोगों को हुई, तो मौके पर भीड़ लगनी शुरू हो गई. स्थानीय लोगों के अनुसार गांव का ही एक कुत्ता, नवजात के मृत शरीर को कहीं से उठाकर ले आया और राकेश के घर के पास छोड़ दिया. जिसके बाद लोगों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस मृत नवजात के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, और मामले की जांच में जुट गई है.
इसे भी पढे़ं- अनोखी प्रेम कहानी: सात बच्चों की मां प्रेमी संग फरार
पुलिस ने कही ये बात
पुलिस ने बताया कि काली पॉलीथिन में लिपटा नवजात बच्ची का शव, कुत्ता लेकर भदरस गांव के राकेश शुक्ला के घर के बाहर छोड़ गया था. मामले की जांच के दौरान सीसीटीवी कैमरे में भी ये देखने को मिला. हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है.