ETV Bharat / state

कानपुर: मालकिन की मौत से दुखी कुत्ते ने भी चौथी मंजिल से लगा दी छलांग - कानपुर बर्रा

यूपी के कानपुर के बर्रा स्थित मलिकपुरम में मालकिन की मौत के बाद उनके शव को देखकर पालतू कुत्ते जया ने चौथी मंजिल से कूदकर जान दे दी. यह देखकर घर वालों के साथ-साथ आसपास के लोगों की आंखों से भी आंसू छलक पड़े.

etv bharat
मालकिन की मौत के बाद पर कुत्ते ने चौथी मंजिल से छलांग लगाकर दे दी जान
author img

By

Published : Jul 2, 2020, 3:44 PM IST

कानपुर: कुत्ते अपने मालिक के प्रति हमेशा वफादार होते हैं. इसका उदाहरण कानपुर में देखने को मिला. जिले के बर्रा स्थित मलिकपुरम में मालकिन की मौत के बाद उनके शव को देख पालतू कुत्ता 'जया' ने भी घर की चौथी मंजिल से कूदकर जान दे दी.

बर्रा के मलिकपुरम में रहने वाले डॉ. राजकुमार सचान हमीरपुर में मुख्य चिकित्साधिकारी के पद पर तैनात हैं. उनकी पत्नी डॉ. अनीता राज शहर में ही स्वास्थ्य विभाग में ज्वाइंट डायरेक्टर के पद पर थीं. किडनी की बीमारी के चलते करीब एक सप्ताह पहले प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी मौत हो गई.

बेटा तेजस और बेटी जान्हवी उनका शव लेकर घर पहुंचे, तो मालकिन का शव देख कुत्ता व्याकुल हो गया. इस पर बेटे तेजस ने उसको दूसरी मंजिल पर ले जाकर बंद कर दिया. छटपटाता कुत्ता किसी तरह चौथी मंजिल पर पहुंच गया और वहां से नीचे छलांग लगा दी.

यह देखकर घरवालों के साथ-साथ आसपास के लोगों की आंखों से भी आंसू छलक पड़े. इसके बाद कुत्ते का शव भी मालकिन के शव के पास ही रखा गया और मालकिन के अंतिम संस्कार के बाद देर रात उसको भी घर के पास ही दफना दिया गया.

घरवालों ने बताया कि 13 साल पहले अनीता को केपीएम अस्पताल के पास कुत्ते का पिल्ला रोता हुआ दिखा था. उसके शरीर पर कीड़े पड़ चुके थे. डॉ. अनीता उसे सड़क से उठाकर अपने घर ले आईं. इलाज के बाद वह ठीक हो गया तो पूरे परिवार को उससे लगाव हो गया. कुत्ते को डॉ. अनीता से इतना लगाव था कि उनके घर आते ही वह पूरे घर में उछलकूद मचाने लगता था.

कानपुर: कुत्ते अपने मालिक के प्रति हमेशा वफादार होते हैं. इसका उदाहरण कानपुर में देखने को मिला. जिले के बर्रा स्थित मलिकपुरम में मालकिन की मौत के बाद उनके शव को देख पालतू कुत्ता 'जया' ने भी घर की चौथी मंजिल से कूदकर जान दे दी.

बर्रा के मलिकपुरम में रहने वाले डॉ. राजकुमार सचान हमीरपुर में मुख्य चिकित्साधिकारी के पद पर तैनात हैं. उनकी पत्नी डॉ. अनीता राज शहर में ही स्वास्थ्य विभाग में ज्वाइंट डायरेक्टर के पद पर थीं. किडनी की बीमारी के चलते करीब एक सप्ताह पहले प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी मौत हो गई.

बेटा तेजस और बेटी जान्हवी उनका शव लेकर घर पहुंचे, तो मालकिन का शव देख कुत्ता व्याकुल हो गया. इस पर बेटे तेजस ने उसको दूसरी मंजिल पर ले जाकर बंद कर दिया. छटपटाता कुत्ता किसी तरह चौथी मंजिल पर पहुंच गया और वहां से नीचे छलांग लगा दी.

यह देखकर घरवालों के साथ-साथ आसपास के लोगों की आंखों से भी आंसू छलक पड़े. इसके बाद कुत्ते का शव भी मालकिन के शव के पास ही रखा गया और मालकिन के अंतिम संस्कार के बाद देर रात उसको भी घर के पास ही दफना दिया गया.

घरवालों ने बताया कि 13 साल पहले अनीता को केपीएम अस्पताल के पास कुत्ते का पिल्ला रोता हुआ दिखा था. उसके शरीर पर कीड़े पड़ चुके थे. डॉ. अनीता उसे सड़क से उठाकर अपने घर ले आईं. इलाज के बाद वह ठीक हो गया तो पूरे परिवार को उससे लगाव हो गया. कुत्ते को डॉ. अनीता से इतना लगाव था कि उनके घर आते ही वह पूरे घर में उछलकूद मचाने लगता था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.