कानपुर: जिले के बाबूपुरवा के टीपी नगर में इलाज के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है. पीड़िता नूरजहां ने सिर में लगातार दर्द होने के बाद शहर के नामी अस्पताल दि पनेशिया मल्टी सुपर स्पेशियल्टी हॉस्पिटल में दिखाया. यहां नूरजहां ने डॉ. विकास शुक्ला की सलाह पर पनेशिया डायग्नोस्टिक में एमआरआई करा कर ब्रेन की जांच कराई. जांच रिपोर्ट में नूरजहां को ब्रेन ट्यूमर होने की बात सामने आई.
डॉ विकास शुक्ला ने कहा कि ऑपेरशन कर पूरी तरह से ब्रेन ट्यूमर ठीक हो जाएगा. डॉ. की सलाह पर नूरजहां के परिजनों ने 14 सितंबर 2020 को दि पनेशिया मल्टी सुपर स्पेशियल्टी हॉस्पिटल में ऑपेरशन के लिए उसे भर्ती करा दिया. ऑपेरशन के दौरान लगभग 3-3.50 लाख रुपये का खर्च आया.
डॉ. विकास शुक्ला ने नूरजहां का ऑपेरशन कर ब्रेन ट्यूमर को खत्म कर दिया, जिसके बाद 22 सितंबर 2020 के दिन नूरजहां को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया. नूरजहां के घर आने के बाद भी सिर का दर्द कम नहीं हुआ, तो परिजनों ने डॉ. विकास शुक्ला से दोबारा संपर्क किया. इस पर डॉक्टर विकास शुक्ला ने कहा कि अभी नया-नया ऑपेरशन है कुछ दिन बाद सब ठीक हो जाएगा.
![etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-kan-02-pkg-up10075_10012021104022_1001f_1610255422_615.jpg)
काफी दिनों बाद भी जब नूरजहां के सिर दर्द में आराम नहीं मिला तो परिजनों ने 02 दिसंबर 2020 को पनेशिया डायग्नोस्टिक में दोबारा एमआरआई करवाया. दोबारा कराई गई जांच रिपोर्ट में पीड़ित नूरजहां का ब्रेन ट्यूमर वैसा ही निकला जैसा कि ऑपरेशन कराने से पहले था. इससे पता चला कि ऑपरेशन तो किया गया, लेकिन ट्यूमर निकाला ही नहीं गया.
नूरजहां के बेटे मो. आरिफ ने बताया कि जब डॉक्टर से कहा गया कि मां का ट्यूमर वैसा का वैसा ही है तो डॉक्टर विकास शुक्ला ने उन्हें हॉस्पिटल से बेइज्जत करते हुए और अपशब्दों का प्रयोग करते हुए भगा दिया. वहीं पीड़ित मोहम्मद आरिफ ने कहा कि जान-बूझकर मां की जान से खिलवाड़ किया गया. उन्होंने बताया कि इस घटना की सूचना संबंधित थाने में दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई.