कानपुर: जिले में लॉकडाउन के ग्यारहवें दिन पुलिस लगातार लॉकडाउन का पालन सख्ती से करवा रही है. जिले में कोरोना के सात नए मामले सामने आने से हड़कंप मचा है.
जनपद में जिलाधिकारी और डीआईजी ने सभी थानेदारों को निर्देशित किया है कि सभी थानेदार अपने-अपने क्षेत्रों में कड़ाई से लॉकडाउन का पालन कराएं.
वहीं आदेश आने के बाद पीआरवी के सिपाहियों ने क्षेत्र में सभी से घरों में रहने की अपील की. पुलिस ने जनता से अपील करते हुए कहा कि पूरे प्रदेश में धारा 144 लागू है. कहीं भी भीड़ न लगाएं, अनावश्यक घरों से न निकलें.
बहुत ही आवश्यक हो तो पूरी सुरक्षा के साथ, घर का एक ही व्यक्ति निकले. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अगर अनावश्यक घूमते पकड़े गए तो कठोर कार्रवाई की जाएगी.