कानपुरः महानगर में पेयजल सप्लाई को लेकर पाइपलाइन की टेस्टिंग का कार्य चल रहा है. इसके औचक निरीक्षण के लिए गुरुवार को अचानक डीएम सड़क पर पहुंच गए. जिलाधिकारी के औचक निरीक्षण से कर्मचारियों में हड़कंप मच गया. वहीं डीएम ने जल्द से जल्द पाइपलाइन का कार्य पूरा करके पेयजल की आपूर्ति करने का निर्देश दिया.
शहर में पेयजल सप्लाई के लिए बिछाई गई पाइपलाइन की टेस्टिंग का कार्य किया जा रहा है. टेस्टिंग के दौरान कुछ जगहों पर लीकेज की समस्या आई थी, जिसको ठीक कराने का कार्य जल निगम की टीम कर रही है. इन कार्यों का जिलाधिकारी डॉ. ब्रह्मदेव राम तिवारी ने गुरुवार औचक निरीक्षण किया. जिलाधिकारी सबसे पहले केडीए किस्टल पहुंचे जहां पर मरम्मत कार्य किया जा रहा था. उसके बाद सद्भावना चौकी के सामने पहुचे जहां पर लीकेज का कार्य कराया जा रहा था.
उन्होंने सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि युद्ध स्तर पर समस्त लीकेज का निराकरण कराया जाय. साथ ही सड़क मरम्मत का भी कार्य तेजी से कराने का निर्देश दिया. उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि पेयजल की निर्बाध आपूर्ति सुचारू रूप से हो यह सुनिश्चित किया जाये. साथ ही टेस्टिंग के दौरान जहां-जहां पर भी लीकेज हो रहे हैं, उसे प्रत्येक स्थिति में युद्ध स्तर पर पूर्ण किया जाये. डीएम ने रिजवी रोड, नई सड़क का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी विवेक कुमार श्रीवास्तव और जल निगम के सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे.