ETV Bharat / state

कानपुर: जिलाधिकारी ने कांशीराम अस्पातल का किया निरीक्षण, दिए निर्देश - कानपुर कांशीराम अस्पताल

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में बुधवार को जिलाधिकारी ने कांशीराम अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने 24 घण्टे मरीजों पर नजर रखने के निर्देश दिए.

मरीजों की स्थिति का लिया जायजा.
मरीजों की स्थिति का लिया जायजा.
author img

By

Published : Sep 24, 2020, 10:16 AM IST

कानपुर: जिलाधिकारी आलोक तिवारी ने बुधवार को कांशीराम अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. डीएम ने अस्पताल प्रशासन को निर्देश दिए कि समस्त कोविड-19 फैसिलिटी में भर्ती मरीजों के परिजनों को मरीज की स्थिति लगातार बताई जाए. किसी भी स्थिति में परिजनों से संवाद स्थापित करने में कोई भी गैप नहीं होना चाहिए. यदि मरीज की मृत्यु होती है तो तत्काल परिजनों को सूचित किया जाए.

डीएम ने कहा कि मरीज की मृत्यु के विषय में संबंधित फैसिलिटी को पूरी डिटेल के साथ 24 घण्टे के अंदर प्रतिदिन शाम 7:30 बजे नगर निगम कंट्रोल रूम में दी जाए. निरीक्षण के दौरान डीएम ने सीएमएस कांशीराम को निर्देशित करते हुए कहा कि अस्पताल में भर्ती समस्त मरीजों के परिजनों को उनके स्वास्थ्य के विषय में जानकारी अवश्य दी जाए. जैसे मरीज को वर्तमान में क्या इलाज दिया जा रहा है, उनकी स्थिति कैसी है.

उन्होंने स्टैटिक मजिस्ट्रेट को निर्देशित करते हुए कहा कि कंट्रोल रूम में लगातार निगरानी रखें. ड्यूटी में आने वाले डॉक्टर आए हैं कि नहीं या कब गए, इसके विषय में भी रजिस्टर देखें. जब तक दूसरा डॉक्टर ड्यूटी पर नहीं आ जाता है, तब तक ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर अस्पताल से न जाए, यह भी सुनिश्चित किया जाए.

सीएमएस कांशीराम ने जिलाधिकारी को बताया कि 2 दिन पहले एक व्यक्ति पूर्ण रूप से ठीक होकर कांशीराम से गया है, जो बहुत ही गंभीर स्थिति में एडमिट हुआ था. मरीज के परिजनों की ओर से अस्पताल प्रशासन का आभार व्यक्त किया गया है. निरीक्षण के दौरान एसीएम 2, मुख्य चिकित्सा अधिकारी उपस्थित रहे.

कानपुर: जिलाधिकारी आलोक तिवारी ने बुधवार को कांशीराम अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. डीएम ने अस्पताल प्रशासन को निर्देश दिए कि समस्त कोविड-19 फैसिलिटी में भर्ती मरीजों के परिजनों को मरीज की स्थिति लगातार बताई जाए. किसी भी स्थिति में परिजनों से संवाद स्थापित करने में कोई भी गैप नहीं होना चाहिए. यदि मरीज की मृत्यु होती है तो तत्काल परिजनों को सूचित किया जाए.

डीएम ने कहा कि मरीज की मृत्यु के विषय में संबंधित फैसिलिटी को पूरी डिटेल के साथ 24 घण्टे के अंदर प्रतिदिन शाम 7:30 बजे नगर निगम कंट्रोल रूम में दी जाए. निरीक्षण के दौरान डीएम ने सीएमएस कांशीराम को निर्देशित करते हुए कहा कि अस्पताल में भर्ती समस्त मरीजों के परिजनों को उनके स्वास्थ्य के विषय में जानकारी अवश्य दी जाए. जैसे मरीज को वर्तमान में क्या इलाज दिया जा रहा है, उनकी स्थिति कैसी है.

उन्होंने स्टैटिक मजिस्ट्रेट को निर्देशित करते हुए कहा कि कंट्रोल रूम में लगातार निगरानी रखें. ड्यूटी में आने वाले डॉक्टर आए हैं कि नहीं या कब गए, इसके विषय में भी रजिस्टर देखें. जब तक दूसरा डॉक्टर ड्यूटी पर नहीं आ जाता है, तब तक ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर अस्पताल से न जाए, यह भी सुनिश्चित किया जाए.

सीएमएस कांशीराम ने जिलाधिकारी को बताया कि 2 दिन पहले एक व्यक्ति पूर्ण रूप से ठीक होकर कांशीराम से गया है, जो बहुत ही गंभीर स्थिति में एडमिट हुआ था. मरीज के परिजनों की ओर से अस्पताल प्रशासन का आभार व्यक्त किया गया है. निरीक्षण के दौरान एसीएम 2, मुख्य चिकित्सा अधिकारी उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.