ETV Bharat / state

कानपुर सजेती गैंगरेप: डीएम ने परिवार को 5 लाख देने की घोषणा की - नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म

कानपुर में नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में डीएम ने कहा कि परिजनों को पांच लाख रुपये की राहत राशि दी जाएगी. साथ ही जमीन का पट्टा दिलाने पर भी विचार किया जा रहा है. किसी भी सूरत में आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा.

डीएम ने की मुआवजे की घोषणा.
डीएम ने की मुआवजे की घोषणा.
author img

By

Published : Mar 11, 2021, 2:51 PM IST

कानपुर: घाटमपुर के थाना सजेती क्षेत्र में नाबालिग सामूहिक दुष्कर्म मामले में डीएम ने पीड़ित परिवार को मुआवजा देने का ऐलान किया है. डीएम आलोक तिवारी ने मृतक के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से 5 लाख रुपये मुआवजा और जमीन का पट्टा दिलाने की घोषणा की है. जिलाधिकारी ने कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

पीड़ित परिवार को मिलेगा पांच लाख मुआवजा.

ये है पूरा मामला
मामला घाटमपुर के सजेती थाना क्षेत्र का है. दो दिन पहले एक नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया था. बुधवार को किशोरी के पिता ने एफआईआर दर्ज कराई थी. इसके बाद एक सड़क दुर्घटना में पिता की भी मौत हो गई.

परिजनों ने रोड जाम कर किया हंगामा
पिता की मौत के बाद ग्रामीणों ने शव को सागर राष्ट्रीय राजमार्ग पर रखकर जाम लगा दिया. आक्रोशित ग्रामीणों ने परिजनों ने पिता की हत्या करने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों और परिजनों को उचित कार्रवाई करने का आश्वासन देकर शांत कराया था.

इसे भी पढ़ें : कानपुर में दुष्कर्म पीड़िता के पिता को ट्रक ने कुचला

दारोगा के पुत्र पर है नाबालिग से दुष्कर्म करने का आरोप
आरोप है कि गांव के ही रहने वाले एक दारोगा के बेटे ने अपने साथियों के साथ मिलकर सोमवार रात नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया था. पुलिस से शिकायत करने के बाद दबंग युवकों ने परिजनों को धमकी दी थी. मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. अन्य दो आरोपियों की तलाश की जा रही है.

परिजनों ने पुलिस पर लगाया आरोप
परिजनों ने बताया कि पीड़िता के पिता की हत्या का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि किसी ने जबरन पिता को ट्रक के आगे ढकेल दिया, जिससे उनकी मौत हो गई. जिलाधिकारी आलोक तिवारी ने परिजनों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से 5 लाख रुपये की राहत राशि दिलाने का ऐलान किया है.

कानपुर: घाटमपुर के थाना सजेती क्षेत्र में नाबालिग सामूहिक दुष्कर्म मामले में डीएम ने पीड़ित परिवार को मुआवजा देने का ऐलान किया है. डीएम आलोक तिवारी ने मृतक के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत कोष से 5 लाख रुपये मुआवजा और जमीन का पट्टा दिलाने की घोषणा की है. जिलाधिकारी ने कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

पीड़ित परिवार को मिलेगा पांच लाख मुआवजा.

ये है पूरा मामला
मामला घाटमपुर के सजेती थाना क्षेत्र का है. दो दिन पहले एक नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया था. बुधवार को किशोरी के पिता ने एफआईआर दर्ज कराई थी. इसके बाद एक सड़क दुर्घटना में पिता की भी मौत हो गई.

परिजनों ने रोड जाम कर किया हंगामा
पिता की मौत के बाद ग्रामीणों ने शव को सागर राष्ट्रीय राजमार्ग पर रखकर जाम लगा दिया. आक्रोशित ग्रामीणों ने परिजनों ने पिता की हत्या करने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों और परिजनों को उचित कार्रवाई करने का आश्वासन देकर शांत कराया था.

इसे भी पढ़ें : कानपुर में दुष्कर्म पीड़िता के पिता को ट्रक ने कुचला

दारोगा के पुत्र पर है नाबालिग से दुष्कर्म करने का आरोप
आरोप है कि गांव के ही रहने वाले एक दारोगा के बेटे ने अपने साथियों के साथ मिलकर सोमवार रात नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया था. पुलिस से शिकायत करने के बाद दबंग युवकों ने परिजनों को धमकी दी थी. मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. अन्य दो आरोपियों की तलाश की जा रही है.

परिजनों ने पुलिस पर लगाया आरोप
परिजनों ने बताया कि पीड़िता के पिता की हत्या का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि किसी ने जबरन पिता को ट्रक के आगे ढकेल दिया, जिससे उनकी मौत हो गई. जिलाधिकारी आलोक तिवारी ने परिजनों को मुख्यमंत्री सहायता कोष से 5 लाख रुपये की राहत राशि दिलाने का ऐलान किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.