ETV Bharat / state

कानपुर: कांशीराम अस्पताल में कोरोना से एक दिन में 5 मौत, जांच के आदेश - डीएम आलोक तिवारी

उत्तर प्रदेश के कानपुर में स्थित कांशीराम अस्पताल में शनिवार को पांच कोरोना मरीजों की मौत हो गई. डीएम आलोक तिवारी ने इस मामले में जांच के लिए तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित की है.

kanpur news
डीएम ने किया निरीक्षण
author img

By

Published : Sep 6, 2020, 9:55 PM IST

कानपुर: शहर के चकेरी में स्थित कांशीराम अस्पताल में बीते शनिवार को पांच मौतों के मामले को प्रशासन ने गंभीरता से लिया है. डीएम आलोक तिवारी ने अस्पताल पहुंचकर वहां का निरीक्षण किया. जिलाधिकारी ने इस मामले में तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित की है.

  • कांशीराम अस्पताल में शनिवार को पांच कोरोना मरीज की मौत.
  • डीएम ने दिए जांच के आदेश.

डीएम ने बताया कि जांच कमेटी 12 घंटे के अंदर कोरोना से हुई 5 मौतों की हर बिंदु से जांच कर अपनी रिपोर्ट देगी. जिसके आधार पर स्थानीय और शासन स्तर पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी. तीन सदस्यीय जांच कमेटी में एडीएम आपूर्ति डॉक्टर बसंत अग्रवाल, सीएमओ डॉ. अनिल मिश्रा समेत मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य को नामित किया गया है.

डीएम ने किया निरीक्षण.

कांशीराम हॉस्पिटल को कोविड एल-2 ग्रेड में रखा गया है. अस्पताल में शनिवार को एक ही दिन में कोरोना से 5 मरीजों की मौत हो गई थी. इसी के मद्देनजर अपर मुख्य सचिव चिकित्सा शिक्षा डॉ. रजनीश दुबे भी कानपुर में कैम्प कर कानपुर के अधिकारियों को दिशा-निर्देश दे रहे हैं.

एक दिन में पांच मरीजों की मौत एक गंभीर विषय है. अस्पताल में लापरवाही बरतने के साथ ही कई डॉक्टर व पैरामेडिकल स्टाफ के नहीं आने की भी शिकायतें मिली हैं. इन शिकायतों की जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम गठित की गई है. यह टीम अगले 12 घंटे में रिपोर्ट देगी. दोषी पाए जाने वाले लोगों पर कार्रवाई की जाएगी.
- आलोक तिवारी, जिलाधिकारी

कानपुर: शहर के चकेरी में स्थित कांशीराम अस्पताल में बीते शनिवार को पांच मौतों के मामले को प्रशासन ने गंभीरता से लिया है. डीएम आलोक तिवारी ने अस्पताल पहुंचकर वहां का निरीक्षण किया. जिलाधिकारी ने इस मामले में तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित की है.

  • कांशीराम अस्पताल में शनिवार को पांच कोरोना मरीज की मौत.
  • डीएम ने दिए जांच के आदेश.

डीएम ने बताया कि जांच कमेटी 12 घंटे के अंदर कोरोना से हुई 5 मौतों की हर बिंदु से जांच कर अपनी रिपोर्ट देगी. जिसके आधार पर स्थानीय और शासन स्तर पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी. तीन सदस्यीय जांच कमेटी में एडीएम आपूर्ति डॉक्टर बसंत अग्रवाल, सीएमओ डॉ. अनिल मिश्रा समेत मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य को नामित किया गया है.

डीएम ने किया निरीक्षण.

कांशीराम हॉस्पिटल को कोविड एल-2 ग्रेड में रखा गया है. अस्पताल में शनिवार को एक ही दिन में कोरोना से 5 मरीजों की मौत हो गई थी. इसी के मद्देनजर अपर मुख्य सचिव चिकित्सा शिक्षा डॉ. रजनीश दुबे भी कानपुर में कैम्प कर कानपुर के अधिकारियों को दिशा-निर्देश दे रहे हैं.

एक दिन में पांच मरीजों की मौत एक गंभीर विषय है. अस्पताल में लापरवाही बरतने के साथ ही कई डॉक्टर व पैरामेडिकल स्टाफ के नहीं आने की भी शिकायतें मिली हैं. इन शिकायतों की जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम गठित की गई है. यह टीम अगले 12 घंटे में रिपोर्ट देगी. दोषी पाए जाने वाले लोगों पर कार्रवाई की जाएगी.
- आलोक तिवारी, जिलाधिकारी

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.