कानपुर: बिल्हौर कोतवाली क्षेत्र के डुडवा जमौली गांव से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां दिव्यांग पति राजेश अपनी ही पत्नी से पीड़ित है. आरोप है कि उसकी पत्नी गांव के एक लड़के के साथ रहती है और कई दिनों से उसी के साथ रह रही है. वह अक्सर कर उस लकड़े के कहने पर गांव के लोगों को परेशान कर रुपयों की मांग करती है. डिमांड न पूरी होने पर पुलिस को फर्जी सूचना कर लोगो को फंसा देती है. पीड़ित पति ने गुरुवार रात थाने पहुंचकर पुलिस से शिकायत की है.
पति का आरोप है कि गांव के कई लोग इसका शिकार हो चुके हैं. पीड़ित पति के साथ थाने पहुंची ग्रामीण महिला ममता अपना दुखड़ा सुनाकर रोने लगी. बताया कि उसके लड़के राहुल के खिलाफ इसी महिला ने पुलिस से फर्जी शिकायत की है और वह लाखों रुपये की मांग कर रही है. वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि वह लोगो को अपने जाल में फंसाकर रुपये की मांग करती है. थाने पहुचंकर लोगों ने पुलिस से शिकायत की है.
साजिश रचकर जिस महिला ने युवक के खिलाफ फर्जी शिकायत पुलिस से की है. उस युवक के बारे में ग्रामीणों का कहना है कि युवक राहुल शहर में ही रहकर पढ़ाई करता है. महिला का आरोप सरासर गलत है. पुलिस अगर गांव पहुंचकर सही से जांच करेगी, तो सारी सच्चाई सामने आ जाएगी. कुछ दलाल किस्म के लोग महिला के संपर्क है और पीड़ित परिजनों से लाखों की मांग कर रहे हैं.
आरोप है कि गांव के कई युवकों को इसी तरह पहले भी इसी महिला पर गलत तरीके से फंसाने के कई आरोप लगते रहे. पीड़ित दिव्यांग पति राजेश व ममता और ग्रामीणों संग जालसाज महिला, उसके सहयोगी दलालों के खिलाफ कानपुर पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड से शिकायत करने की बात कह रहे हैं. इस संबंध में कोतवाल बिल्हौर सुरेंद्र सिंह ने बताया कि 'मामला मेरे व एसीपी बिल्हौर के संज्ञान में है. जांच की जा रही है, जो भी तथ्य निकलकर सामने आएंगे उसी आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ेंः kanpur news: 28 दिन बाद घर लौटी पत्नी तो मिला पति का कंकाल, विवाद के बाद नाराज होकर चली गई थी