घाटमपुर: तहसील की पतारा सीएचसी को विधायक उपेन्द्रनाथ पासवान ने विधायक निधि से सौगात दी है. इसी के तहत कस्बे की सीएचसी में डिजिटल एक्सरे मशीन लगने जा रही है. इसके अलावा भी मरीजों को कई सुविधाएं मिलेंगी.
बताया गया कि कोरोना काल में सीएचसी पतारा में निरीक्षण के दौरान विधायक को कई कमियां मिलीं थीं. बीते दिनों विधायक ने अपनी निधि से सीएचसी के लिए आधुनिक मशीनें खरीदने के लिए राशि दी थी. इसी निधि से सीएचसी में डिजिटल एक्सरे मशीन, डेंटल चेयर व दस सेमीफाउलर बेड आ चुके है. इससे अब मरीजो को इधर-उधर भटकना नही पड़ेगा.
Body:सीएचसी अधीक्षक डॉ नीरज सचान के आने के दौरान शुरू हुआ सुधार
जब से डॉ. नीरज सचान को सीएचसी पतारा में अधीक्षक का कार्यभार सौंपा गया है, तबसे उनका मुख्य उद्देश्य अस्पताल में संसाधनों की वृद्धि के साथ मरीजों को तत्काल इलाज उपलब्ध करवाना रहा है. उन्हींने विधायक को यहां के लिए जरूरी मशीनों के बारे में बताया था. इसी के बाद विधायक ने विधायक निधि से 25 लाख की राशि जारी कर दी.
ये भी पढ़ेंः वसीम रिजवी बोले- राहुल गांधी की सहमति से मेरा सिर काटने पर रखा इनाम...
सीएचसी अधीक्षक डॉ. नीरज सचान ने बताया कि इमरजेंसी व आयुष्मान योजना के तहत दस सेमीफाउलर बेड होने से अस्पताल में अब मरीजो को काफी राहत मिलेगी. एक्सरे के लिए मरीजों को अब भटकना नहीं पड़ेगा. दंत रोग के मरीजों को भी इलाज की सुविधा मिलेगी. सीएचसी में पूरा सामान आ चुका है. जल्द ही इसका उद्धघाटन होगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप