कानपुर: लॉकडाउन के दौरान कोरोना से जंग में होमगार्डों की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही है. होमगार्डों ने प्रवासी मजदूरों को पूरे नियम व पालन के साथ गन्तव्य तक पहुंचाने का कार्य किया है. शुक्रवार को डीआईजी ने प्रशस्ति पत्र देकर होमगार्डों को सम्मानित किया.
मिलेगा महंगाई भत्ता
होमगार्ड डीआईजी एसके शुक्ला ने कहा कि लॉकडाउन के खत्म होने से अनलॉक-1 शुरू हो चुका है, लेकिन सभी को पूर्ण निष्ठा के साथ पूर्व की भांति कोरोना से बचकर रहना होगा. होमगार्डों के लिए पूरी तरह की व्यवस्थाएं की गई हैं. हर 6 महीने में महंगाई के हिसाब से होमगार्डों को भत्ता दिया जाएगा. साथ ही होमगार्डों को हर तरीके का सम्मान दिया जाएगा.
किया गया सम्मानित
वहीं शुक्रवार को होमगार्ड डीआईजी एसके शुक्ला ने पुलिस लाइन में होमगार्डों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. साथ ही मास्क व सैनिटाइजर भी बांटे गए. होमगार्डों को सुरक्षित व सावधान रहने के बारे में भी जागरूक किया गया.