कानपुर: यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य सोमवार को कानपुर पहुंचे. पहले डिप्टी सीएम ने भाजपा जिलाध्यक्ष, विधायक और सांसदों के साथ मीटिंग की, इसके बाद उन्होंने कोविड-19 के फैल रहे संक्रमण को लेकर जिले के आला अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की और इसकी रोकथाम के लिए जरूरी दिशा-निर्देश दिए.
डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने कहा कि वह कोरोना वायरस के लिए अस्पतालों में मिल रही सुविधाओं की समीक्षा करने के लिए आए हैं. उन्होंने अस्पतालों में लेवल-3 की सुविधा बढ़ाने के साथ ही वेंटिलेटर की संख्या बढ़ाने के निर्देश भी दिए. साथ ही रोज ज्यादा से ज्यादा सैंपल कलेक्शन और जांच बढ़ाने के लिए प्रशासन पर जोर दिया गया है. उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य हेलीकॉप्टर से कानपुर पहुंचे, जहां वे सबसे पहले सर्किट हाउस पहुंचे. यहां उन्होंने भाजपा जिलाध्यक्ष, सांसद, विधायकों के साथ बैठक कर शहर में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को लेकर शहर का हाल जाना और अस्पतालों में मिल रही सुविधाओं और कार्यों के बारे में जानकारी ली. इसके बाद उन्होंने जिले के आला अधिकारियों के साथ बैठक कर कोरोना संक्रमण रोकने के लिए उचित दिशा-निर्देश भी दिए.
स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ाने पर डिप्टी सीएम ने दिया जोर
डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने कहा कि अस्पतालों में वेंटिलेटर की सुविधा बढ़ाई जाएगी और लेवल-3 के अस्पतालों की संख्या और सुविधाओं में इजाफा किया जाए. जांच रिपोर्ट देरी से आने के सवाल पर उन्होंने कहा कि अब 48 घंटे के अंदर सैंपल की जांच रिपोर्ट आएगी. बता दें कि बैठक में मंडलायुक्त एसएम बोबडे, आईजी मोहित अग्रवाल के साथ ही एसएसपी डॉ. प्रीतिंदर सिंह भी उपस्थित रहे.