कानपुर: जिले में साकेत नगर के कमर्शियल मैदान में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर जनसभा को संबोधित करने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पहुंचे. डिप्टी सीएम ने जनसभा में आए लोगों को संबोधित किया. अपने संबोधन में कांग्रेस को बीमारी बताया और पीएम मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनाने पर लोगों का अभिवादन किया.
प्रियंका गांधी वाड्रा नहीं बल्कि प्रियंका टि्वटर गांधी
केशव प्रसाद मौर्य विपक्षी दलों पर भी जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून को लेकर विपक्षी दलों ने भ्रम फैलाया है. वहीं प्रियंका गांधी पर डिप्टी सीएम बोले कि इनका नाम प्रियंका गांधी वाड्रा नहीं बल्कि प्रियंका टि्वटर गांधी है.
लोकसभा चुनाव में यह प्रचार करने गईं तो राहुल गांधी अमेठी भी हार गए. राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनाते-बनाते अमेठी भी गंवा दिया. अगर आगे भी यही हाल रहा तो रायबरेली की सीट भी कांग्रेस गंवा देगी. वहां पर भी कमल का फूल एक बार खिल जाएगा.
इसे भी पढ़ें-कानपुर: 'जीरो बजट खेती' देखने पहुंचे गुजरात के राज्यपाल, खुद ही चलाए स्वदेशी उपकरण