ETV Bharat / state

IIT कानपुर के हॉस्टल में मिला रिसर्च स्टॉफ मेंबर डॉ. पल्लवी का शव, हत्या या आत्महत्या? - research staff member body found in hostel

आईआईटी कानपुर (IIT Kanpur) में रिसर्च स्टाफ मेंबर डॉ. पल्लवी का शव कमरे में मिला है. डॉ. पल्लवी ने आत्महत्या की है या हत्या हुई है, इसकी फिलहाल पुलिस जांच कर रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 19, 2023, 9:55 PM IST

Updated : Dec 20, 2023, 6:11 AM IST

कानपुर: कल्याणपुर थाना क्षेत्र में स्थित आईआईटी कानपुर में रिसर्च स्टाफ मेंबर का शव हॉस्टल में संदिग्ध अवस्था में लटकता मिला. आईआईटी प्रशासन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम की मदद से घटना स्थल से साक्ष्य जुटाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच पड़ताल में जुट गई है.

पुलिस के मुताबिक, कटक (उड़ीसा) की रहने वाली 35 वर्षीय डॉ. पल्लवी रिसर्च स्टाफ मेंबर थी. वह संस्थान के बायो साइंस व बायो इंजीनियरिंग विभाग से जुड़ी थी. डॉ. पल्लवी अगस्त 2023 में आईआईटी कैंपस में प्रवेश किया था और हॉस्टल में ही रहती थीं. सफाईकर्मी मंगलवार सुबह डॉ. पल्लवी के कमरे की सफाई करने के लिए पहुंचा. काफी देर तक गेट खटखटाने के बाद धक्का दिया तो वह हैरान रह गया. डॉक्टर पल्लवी का शव पड़ा था. आनन-फानन में सफाईकर्मी ने इसकी जानकारी आईआईटी प्रशासन को दी.

आरोप है कि इस पूरी घटना की सूचना आईआईटी प्रशासन ने काफी देर बाद पुलिस को दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम की मदद से घटनास्थल से साक्ष्य जुटाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच पड़ताल में जुट गई है. फिलहाल पुलिस को घटना स्थल से कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है.

एडीसीपी वेस्ट आकाश पटेल ने बताया कि कि आईआईटी कानपुर में प्रोजेक्ट एग्जीक्यूटिव ऑफिसर के पद पर तैनात एक महिला द्वारा जान देने की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस व फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची थी. महिला का कमरा अंदर से बंद मिला था. पुलिस टीम व फॉरेंसिक टीम ने कमरे के अंदर जाकर जांच की. महिला के परिजन ओडिशा के रहने वाले हैं. पुलिस द्वारा परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है. महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी.

कानपुर: कल्याणपुर थाना क्षेत्र में स्थित आईआईटी कानपुर में रिसर्च स्टाफ मेंबर का शव हॉस्टल में संदिग्ध अवस्था में लटकता मिला. आईआईटी प्रशासन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम की मदद से घटना स्थल से साक्ष्य जुटाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच पड़ताल में जुट गई है.

पुलिस के मुताबिक, कटक (उड़ीसा) की रहने वाली 35 वर्षीय डॉ. पल्लवी रिसर्च स्टाफ मेंबर थी. वह संस्थान के बायो साइंस व बायो इंजीनियरिंग विभाग से जुड़ी थी. डॉ. पल्लवी अगस्त 2023 में आईआईटी कैंपस में प्रवेश किया था और हॉस्टल में ही रहती थीं. सफाईकर्मी मंगलवार सुबह डॉ. पल्लवी के कमरे की सफाई करने के लिए पहुंचा. काफी देर तक गेट खटखटाने के बाद धक्का दिया तो वह हैरान रह गया. डॉक्टर पल्लवी का शव पड़ा था. आनन-फानन में सफाईकर्मी ने इसकी जानकारी आईआईटी प्रशासन को दी.

आरोप है कि इस पूरी घटना की सूचना आईआईटी प्रशासन ने काफी देर बाद पुलिस को दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम की मदद से घटनास्थल से साक्ष्य जुटाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच पड़ताल में जुट गई है. फिलहाल पुलिस को घटना स्थल से कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है.

एडीसीपी वेस्ट आकाश पटेल ने बताया कि कि आईआईटी कानपुर में प्रोजेक्ट एग्जीक्यूटिव ऑफिसर के पद पर तैनात एक महिला द्वारा जान देने की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस व फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची थी. महिला का कमरा अंदर से बंद मिला था. पुलिस टीम व फॉरेंसिक टीम ने कमरे के अंदर जाकर जांच की. महिला के परिजन ओडिशा के रहने वाले हैं. पुलिस द्वारा परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है. महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी.

इसे भी पढ़ें-मां से मजाक करने पर बेटे ने कर ली आत्महत्या, महिला बाजार से लौटी तो कमरे में मिला शव

Last Updated : Dec 20, 2023, 6:11 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.