कानपुरः देश भर में छठ पर्व धूमधाम से मनाया गया. वहीं कानपुर के कल्याणपुर पनकी घाट पर फिल्मी गानों पर जमकर डांस हुआ. यहां आवास विकास कॉलोनी में देर रात भोजपुरी गानों पर जमकर ठुमके लगे. पुलिस प्रशासन ने भी डांस को रोकने के बजाय मूक दर्शक बनी रही.
- एक तरफ जहां पनकी घाट पर छठ माई की पूजा के समय सूर्यास्त के बाद सैकड़ों महिलाएं अर्घ्य देती हैं.
- रात में उसी पूजा स्थल पर भक्तों के लिए एक अलग ही झांकी का आयोजन किया गया.
- पनकी घाट पर छठ माई के त्योहार में धर्म और आस्था के नाम पर फिल्मी गानों पर डांस हुआ.
- इतना ही नहीं भोजपुरी गानों पर डांसर ने जमकर डांस किया.
- खाकी भी इस डांस का मजा लेने में पीछे नहीं रही.
- लोग नशे में धुत होकर फिल्मी गानों पर डांस कर रहे थे और डांसर के ऊपर नोट उछाल रहे थे.
पढ़ें- डीएम समेत कई अधिकारियों ने परिवार के साथ ढलते सूरज को दिया अर्घ्य