ETV Bharat / state

कानपुर: छठ पूजा में धर्म के मंच पर हुआ फिल्मी गानों पर डांस, पुलिस थी मौजूद - कानपुर के पनकी घाट पर डांस

कानपुर के पनकी घाट पर छठ माई के महापर्व पर फिल्मी गानों पर जमकर डांस हुआ. वहीं पनकी और कल्यानपुर में पुलिस भी पूरी रात डांस का मजा लेती रही.

अश्लील डांस
author img

By

Published : Nov 3, 2019, 7:09 PM IST

कानपुरः देश भर में छठ पर्व धूमधाम से मनाया गया. वहीं कानपुर के कल्‍याणपुर पनकी घाट पर फिल्मी गानों पर जमकर डांस हुआ. यहां आवास विकास कॉलोनी में देर रात भोजपुरी गानों पर जमकर ठुमके लगे. पुलिस प्रशासन ने भी डांस को रोकने के बजाय मूक दर्शक बनी रही.

धर्म के मंच पर फिल्मी गानों पर जमकर हुआ डांस.
  • एक तरफ जहां पनकी घाट पर छठ माई की पूजा के समय सूर्यास्त के बाद सैकड़ों महिलाएं अर्घ्य देती हैं.
  • रात में उसी पूजा स्थल पर भक्तों के लिए एक अलग ही झांकी का आयोजन किया गया.
  • पनकी घाट पर छठ माई के त्योहार में धर्म और आस्‍था के नाम पर फिल्मी गानों पर डांस हुआ.
  • इतना ही नहीं भोजपुरी गानों पर डांसर ने जमकर डांस किया.
  • खाकी भी इस डांस का मजा लेने में पीछे नहीं रही.
  • लोग नशे में धुत होकर फिल्मी गानों पर डांस कर रहे थे और डांसर के ऊपर नोट उछाल रहे थे.


पढ़ें- डीएम समेत कई अधिकारियों ने परिवार के साथ ढलते सूरज को दिया अर्घ्य

कानपुरः देश भर में छठ पर्व धूमधाम से मनाया गया. वहीं कानपुर के कल्‍याणपुर पनकी घाट पर फिल्मी गानों पर जमकर डांस हुआ. यहां आवास विकास कॉलोनी में देर रात भोजपुरी गानों पर जमकर ठुमके लगे. पुलिस प्रशासन ने भी डांस को रोकने के बजाय मूक दर्शक बनी रही.

धर्म के मंच पर फिल्मी गानों पर जमकर हुआ डांस.
  • एक तरफ जहां पनकी घाट पर छठ माई की पूजा के समय सूर्यास्त के बाद सैकड़ों महिलाएं अर्घ्य देती हैं.
  • रात में उसी पूजा स्थल पर भक्तों के लिए एक अलग ही झांकी का आयोजन किया गया.
  • पनकी घाट पर छठ माई के त्योहार में धर्म और आस्‍था के नाम पर फिल्मी गानों पर डांस हुआ.
  • इतना ही नहीं भोजपुरी गानों पर डांसर ने जमकर डांस किया.
  • खाकी भी इस डांस का मजा लेने में पीछे नहीं रही.
  • लोग नशे में धुत होकर फिल्मी गानों पर डांस कर रहे थे और डांसर के ऊपर नोट उछाल रहे थे.


पढ़ें- डीएम समेत कई अधिकारियों ने परिवार के साथ ढलते सूरज को दिया अर्घ्य

Intro:एंकर। कानपुर के पनकी घाट पर छठ माई के महा त्यौहार में धर्म और आस्‍था के नाम पर पूरी अश्‍लील डांस हुआ वही पनकी और कल्यानपुर अश्लील डांस को रोकने के बजाय खुद पूरी रात अश्लील डांस का मजा लेती रही । भगवान की आड़ में अश्‍लीलता परोसने की ऐसी ही एक घटना उत्‍तर प्रदेश के Body:वीओ/कानपुर के कल्‍याणपुर पनकी घाट पर हुआ ।यहां आवास विकास कॉलोनी में देर रात भोजपुरी गानों पर जमकर ठुमके लगे। एक तरफ जहां छठ माई की पूजा के समय सूर्यास्त के बाद सैकड़ों महिलाएं अर्घ्य देती हैं ।वहीं रात में उसी पूजा स्थल पर भक्तों के लिए एक अलग ही झांकी का आयोजन किया गया। इतना ही नहीं भोजपुरी के भद्दे गानों पर बाल बालाओ ने जमकर डांस किया।और खाकी भी अश्लील डांस का मजा लेने में पीछे नही रही । तरफ जहां भगवान की झाकियां सजी थी वहीं सामने दूसरी तरह बार बालाओं का अश्लील डांस हुआ। लोग नशे में धुत होकर लड़कियों के साथ अश्‍लील डांस कर रहे थे और उनपर नोट उछाल रहे थे। सबसे खास बात ये है कि इस तरह के सभी कार्यक्रम प्रशासन और पुलिस की अनुमति के बाद ही सम्भव होते हैं। लेकिन जिले के यह जिम्मेदार अधिकारी अपनी जिम्मेदारियों को परमीशन देने के बाद शायद भूल जाते हैं कि ऐसे आयोजन समाज के हित में है भी या नहीं।

कानपुर कल्याणपुर विधानसभा
आशीष साहू
9889942391Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.