कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर आउटर के ककवन थाना (Kakwan Police Station Kanpur) क्षेत्र में दबंगों ने एक परिवार को लाठी डंडों से जमकर पीटा. इस दौरान एक शख्स का हाथ टूट गया. इतना ही नहीं, धारदार हथियार से किए गए हमले में उस शख्स का कान भी कट गया. दबंगों द्वारा पीड़ित परिवार को अभी भी जानमाल की धमकी दी जा रही है. पीड़ित परिवार का कहना है कि इस मामले को हुए करीब डेढ़ महीना बीत चुका है, लेकिन पुलिस अब तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है. पीड़ित परिवार ने हल्का इंचार्ज पर जातिवाद का भी आरोप लगाया है.
पीड़ित ने मुख्यमंत्री को लिखित शिकायत पत्र भेजा, जिसमें बताया कि 17 मई 2022 को ग्राम प्रधान द्वारा जेसीबी मशीन से रास्ते को ठीक कराया जा रहा था. घर के सामने मिट्टी को सही करने की बात कहने पर वहां पर मौजूद गांव के दबंग अतुल यादव, कुंवर यादव, दीपक यादव, बब्लू यादव ने उस पर लाठी-डंडों और चाकुओं से हमला कर दिया. इस हमले में पीड़ित नीरज पुत्र हरिराम का एक हाथ टूट गया और कान भी कट गया. नीरज को बचाने पहुंची पत्नी और बच्चों को भी दबंगों ने जमकर पीटा.
यह भी पढ़ें: कानपुर हिंसा: बिल्डर हाजी वसी का बेटा उमर गिरफ्तार
पीड़ित ने जब इसकी शिकायत थाने में की, तो एनसीआर तो दर्ज हो गई. लेकिन घटना के डेढ़ महीने के बाद भी उन दबंगों पर कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई. जब जब थाने गया, तो उन्हें वहां से भगा दिया गया. पीड़ित के कई बिल्हौर सीओ कार्यालय भी गया, लेकिन वहां बिल्हौर सीओ गायब मिले. पीड़ित का आरोप है कि थाने के हल्का दारोगा अमित यादव जातिवाद निभा रहे है. दारोगा साहब का आरोपियों के घर आना-जाना है. दबंगों के यहां पहुंचने पर दारोगा साहब की मेहमान नवाजी होती है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप