कानपुरः जनपद में कमिश्नरेट लागू होने के बावजूद दबंगो की दबंगई जारी है. घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र के रेउना गांव में एक दबंग ने पुलिसकर्मियों पर जानलेवा हमला कर दिया. आरोपी ने पुलिसकर्मी का गला दबाने का प्रयास किया, जिसमें उपनिरीक्षक और एक कांस्टेबल के चोट आ गयी. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.
एसीपी नौबस्ता अभिषेक पाड़े ने बताया कि गगन उर्फ अमेन्द्र सचान घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र के रेउना गांव का रहने वाला है. मंगलवार शाम को जब उपनिरीक्षक मंजेश कुमार और कांस्टेबल आशीष कुमार देहली मोड़ के पास एक अभियान के तहत वाहन चेकिंग कर रहे थे. इसी दौरान रेउना गांव से पुलिस को एक युवक के दबंगई और लगातार अभद्र भाषा का प्रयोग करने की शिकायत मिली. चलते गाली गलौज करने की सूचना प्राप्त हुई थी.
ये भी पढ़ेंः BHU Hit And Run Case : असिस्टेंट प्रोफेसर ने कार से 7 लोगों का मारी टक्कर, 2 गंभीर
इसके बाद उपनिरीक्षक मंजेश कुमार व कांस्टेबल आशीष दोनों मौके पर पहुंचे और उन्होंने गगन को समझाने का प्रयास किया. लेकिन वह नहीं माना और लगातार अभद्र भाषा का प्रयोग करता रहा, ये देख उन्होंने उसे हिरासत में लेते हुए अपनी बाइक पर बैठा लिया. इस दौरान बाइक पर बैठे आरोपी ने मंजेश की गर्दन को दबाने का प्रयास किया और उनसे हाथापाई करने पर आमादा हो गया.
एसीपी ने बताया कि इसी घटना के दौरान पुलिस की बाइक अनियंत्रित होकर गिर पड़ी, जिसमें उपनिरीक्षक मंजेश व कांस्टेबल आशीष के काफी चोटे आ गयी. इसके बाद उन्होंने आरोपी को हिरासत में लेते हुए गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस जांच कर रही है. मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है.