कानपुर: शहर के कल्याणपुर थाना क्षेत्र स्थित छत्रपति शाहू जी महाराज विवि से सम्बद्ध लॉ कॉलेजों की परीक्षाएं (एलएलबी) 17 नवंबर से शुरू हो जाएंगी. विवि के प्रशासनिक अफसरों का कहना है कि दीपावली की छुट्टियां 15 नवंबर तक थीं. 16 नवंबर को परीक्षा से संबंधित सारी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाएगा. फिर 17 नवंबर को पहला पेपर होगा. विवि प्रशासन की ओर से परीक्षाओं में किसी तरह की अव्यवस्था न हो, इसके लिए जहां सारे परीक्षा केंद्र बनाए जा चुके हैं. वहीं, छात्रों को प्रवेश पत्र भी दे दिए गए हैं. विवि से कानपुर के अलावा कई अन्य जिलों के कॉलेज भी सम्बद्ध हैं. ऐसे में करीब 20 हजार परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे.
एक नवंबर से होनी थी परीक्षाएं, 15 दिनों के लिए टाली गई थीं: विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ. राकेश ने बताया कि वैसे तो एलएलबी की परीक्षाएं एक नवंबर से शुरू होनी थीं. हालांकि, 29 और 30 अक्टूबर को कई कॉलेजों के छात्रों का कहना था कि परीक्षाएं अभी न कराई जाएं. जब इस मामले पर विवि के कुलपति प्रो. विनय पाठक से चर्चा की गई तो प्रो. पाठक ने दीपावली के पर्व व छुट्टियों को देखते हुए ही 17 नवंबर से परीक्षाएं कराने का फैसला किया. इसके बाद सभी कॉलेज प्रबंधकों और प्राचार्यों को नवंबर के पहले हफ्ते में ही परीक्षाओं के संबंध में सूचना दे दी गई थी.
करीब डेढ़ घंटे रहेगा समय, बहुविकल्पीय प्रश्नों वाले होंगे पेपर: विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ. राकेश ने बताया कि एलएलबी व बीएएलएलबी की परीक्षाओं के दौरान सभी पेपर बहुविकल्पीय प्रश्नों वाले कराए जाएंगे. परीक्षार्थियों को कुल डेढ़ घंटे का समय दिया जाएगा. इसके साथ ही नवंबर अंत तक परीक्षाएं समाप्त हो जाएंगी. एलएलबी के जहां 6 पेपर होंगे. वहीं, बीएएलएलबी के कुल नौ पेपर कराए जाएंगे.
यह भी पढ़ें: लखनऊ में अग्निवीर भर्ती रैली 16 से होगी शुरू, 9 जिलों के चयनित उम्मीदवार यहां जानें पूरी प्रक्रिया