कानपुर: सीएसए यूनीवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर के परीक्षा परिणामों पर विवाद छिड़ गया है. यहां कुछ अनुसूचित और पिछड़े वर्ग के छात्रों ने आरोप लगाया है कि हार्टिकल्चर डिपार्टमेंट की मेरिट लिस्ट जातीय भावना से प्रेरित होकर तैयार की गयी है. इन आरोपों की जांच के लिए डीन ने पांच प्रोफेसरों की एक जांच कमेटी गठित की है.
- सीएसए यूनीवर्सिटी में परीक्षा परिणाम को लेकर उठे सवाल.
- अनुसूचित जाति के छात्रों ने परीक्षा परिणाम में भेदभाव का लगाया आरोप.
- हार्टिकल्चर डिपार्टमेंट के मामला.
- छात्रों का आरोप है सवर्ण जाति के प्रोफेसर ने जातिगत भावना से मेरिट लिस्ट तैयार की.
- छात्रों ने इस समस्या को लेकर डीए को सौंपा प्रार्थना पत्र.
छात्रों के आरोप पर यूनीवर्सिटी मैनेजमेंट ने एक जांच कमेटी का गठन किया है, जो अपनी रिपोर्ट डीन को सौंपेगी. उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.