ETV Bharat / state

CSA Agriculture University: 14 मार्च से शुरू होंगी सेमेस्टर परीक्षाएं - यूपी परीक्षा खबर

कानपुर के चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विवि के कुलसचिव ने दी जानकारी, सेमेस्टर परीक्षांए 14 मार्च से शुरू. पांच अप्रैल तक परीक्षाएं कराकर परिणान जारी हो जाएगा.

etv bharat
कुलसचिव डा. सीएल मौर्या कुलसचिव डा. सीएल मौर्या
author img

By

Published : Mar 3, 2022, 4:52 PM IST

कानपुर: चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विवि (सीएसए) के कुलसचिव डा. सीएल मौर्या ने गुरुवार को बताया कि सेमेस्टर परीक्षाएं 14 मार्च से कराई जाएंगी. छात्रों की मिड टर्म परीक्षाएं हो चुकी हैं और प्रायोगिक परीक्षाएं अभी चल रही हैं. जबकि सेमेस्टर परीक्षाएं पांच अप्रैल तक चलेंगी. उसके बाद छात्रों का परिणाम जारी होगा.


कुलसचिव ने बताया कि अभी परीक्षाओं के प्रारूप को लेकर अंतिम फैसला होना बाकी है. उन्होंने बताया कि विवि प्रशासन ने परीक्षाओं को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं। विवि के प्रशासनिक अफसरों का मत है, कि परीक्षाएं ऑफलाइन हो. हालांकि, छात्रों का कहना है कि उन्होंने पढ़ाई ऑनलाइन की है. इसलिए परीक्षाएं भी ऑनलाइन कराई जाएं.

कुलसचिव डा. सीएल मौर्या

दरअसल इस सत्र से नई शिक्षा नीति के नियमानुसार परीक्षाएं कराई जानी हैं. ऐसे में सेमेस्टर परीक्षाओं के पेपर का प्रारूप तो विवि के प्रशासनिक अफसरों ने तैयार कर लिया, लेकिन कुलपति के आदेश के बाद ही उस पर अंतिम मुहर लगेगी.


यह भी पढ़ें:Neet Ayush Counseling 2022: यूपी को 10 नए कॉलेजों की सौगात, 2 की मान्यता बहाल


मिड टर्म परीक्षाओं में 12 से लेकर 18 तक रहा छात्रों का प्राप्तांक:

विवि के कुलसचिव डा.सीएल मौर्या (Registrar Dr. CL Maurya) ने बताया कि छात्रों ने जो मिड टर्म परीक्षाएं दीं. उनमें 15 मिनट में 20 सवालों के जवाब देने थे. सभी पेपर के लिए 20 अंक निर्धारित किए गए थे. छात्रों को औसतन 12 से लेकर 18 अंक तक मिले हैं. नकल के सवाल पर जवाब दिया कि आनलाइन परीक्षाओं के दौरान इतना समय ही नहीं दिया गया है कि छात्र नकल कर सकें. सेमेस्टर परीक्षाओं में दो हजार से अधिक छात्र शामिल होंगे.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

कानपुर: चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विवि (सीएसए) के कुलसचिव डा. सीएल मौर्या ने गुरुवार को बताया कि सेमेस्टर परीक्षाएं 14 मार्च से कराई जाएंगी. छात्रों की मिड टर्म परीक्षाएं हो चुकी हैं और प्रायोगिक परीक्षाएं अभी चल रही हैं. जबकि सेमेस्टर परीक्षाएं पांच अप्रैल तक चलेंगी. उसके बाद छात्रों का परिणाम जारी होगा.


कुलसचिव ने बताया कि अभी परीक्षाओं के प्रारूप को लेकर अंतिम फैसला होना बाकी है. उन्होंने बताया कि विवि प्रशासन ने परीक्षाओं को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं। विवि के प्रशासनिक अफसरों का मत है, कि परीक्षाएं ऑफलाइन हो. हालांकि, छात्रों का कहना है कि उन्होंने पढ़ाई ऑनलाइन की है. इसलिए परीक्षाएं भी ऑनलाइन कराई जाएं.

कुलसचिव डा. सीएल मौर्या

दरअसल इस सत्र से नई शिक्षा नीति के नियमानुसार परीक्षाएं कराई जानी हैं. ऐसे में सेमेस्टर परीक्षाओं के पेपर का प्रारूप तो विवि के प्रशासनिक अफसरों ने तैयार कर लिया, लेकिन कुलपति के आदेश के बाद ही उस पर अंतिम मुहर लगेगी.


यह भी पढ़ें:Neet Ayush Counseling 2022: यूपी को 10 नए कॉलेजों की सौगात, 2 की मान्यता बहाल


मिड टर्म परीक्षाओं में 12 से लेकर 18 तक रहा छात्रों का प्राप्तांक:

विवि के कुलसचिव डा.सीएल मौर्या (Registrar Dr. CL Maurya) ने बताया कि छात्रों ने जो मिड टर्म परीक्षाएं दीं. उनमें 15 मिनट में 20 सवालों के जवाब देने थे. सभी पेपर के लिए 20 अंक निर्धारित किए गए थे. छात्रों को औसतन 12 से लेकर 18 अंक तक मिले हैं. नकल के सवाल पर जवाब दिया कि आनलाइन परीक्षाओं के दौरान इतना समय ही नहीं दिया गया है कि छात्र नकल कर सकें. सेमेस्टर परीक्षाओं में दो हजार से अधिक छात्र शामिल होंगे.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.