कानपुर: कोरोना वायरस के कारण देश में लॉकडाउन होने के बाद अन्य जनपदों से आए लोगों को उनके गंतव्य स्थानों तक भेजने की व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा की जा रही है. रविवार को दिल्ली से भारी भीड़ कानपुर बस अड्डे पर आ गई है, जिनको गंतव्य तक भेजने की तैयारी में प्रशासन जुट गया है.
कोरोना वायरस के खतरे को लेकर शुरू हुए लॉकडाउन से लोग परेशान हैं और अपने-अपने घरों पर जाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं. कोई पैदल तो कोई किसी वाहन से भाग रहा है. ऐसे में कानपुर में रविवार को काफी भीड़ बस अड्डे पहुंच गई. इनमें ज्यादातर दिल्ली और हरियाणा में प्राइवेट काम करने वाले लोग हैं. प्रशासन द्वारा बाहर से आए सभी लोगों को भेजने की व्यवस्था की जा रही है. शेष रुके हुए यात्रियों को सोशल डिस्टेंसिंग कराते हुए उनके रुकने की व्यवस्था की गई है. रुके सभी यात्रियों के खाने की व्यवस्था भी कराई जा रही है. सरकारी बसों के साथ-साथ आवश्यकता के अनुसार प्राइवेट बसों से भी उन्हें उनके गंतव्य तक पहुंचाया जाएगा.
इसे भी पढ़ें-कानपुर: लॉकडाउन से कोचिंग में पढ़ने वाले हजारों छात्रों के सामने खाने का संकट
जिलाधिकारी ने बताया कि कानपुर मध्य में पड़ता है और दिल्ली और गुड़गांव में काम करने वाले लोग जो अपने घर जा रहे हैं. वह कानपुर आ रहे हैं. प्रशासन उनकी हर संभव मदद कर रहा है. इसके साथ ही इस महामारी से लोगों को बचाने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ख्याल रखा जा रहा है. पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए गए हैं कि शहर में कहीं भी बाहर से आए हुए लोग दिख जाए तो तत्काल कंट्रोल रूम को जानकारी दी जाए.