ETV Bharat / state

कानपुर: बैंक से निकले युवक का बैग ले उड़े चोर - kanpur latest news

कानपुर महानगर में चोरों के हौसले बुलंद हैं. बिल्हौर बैंक से पैसे निकाल कर घर जा रहा युवक हैंड पाइप पर अपनी शर्ट साफ कर रहा था कि इसी दौरान कुछ बदमाशों ने उसका लाखों रुपये से भरा बैग गायब कर दिया.

तहसील बिल्हौर.
तहसील बिल्हौर.
author img

By

Published : Oct 22, 2020, 3:36 PM IST

कानपुर: बिल्हौर बैंक से पैसे निकाल कर घर जा रहे युवक पर बस में बैठी एक सवारी ने उल्टी कर दी. उल्टी से गंदी हुई शर्ट हैंड पाइप पर साफ करते समय उसका नोटों से भरा झोला चोरों ने गायब कर दिया. पुलिस दो टेंपो चालकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

बिल्हौर थाना क्षेत्र के गदनपुर चुरसा गांव निवासी मिथुन पुत्र राजन लाल के अनुसार, वह गांव में नमस्ते इंडिया की डेयरी चलाता है. किसानों को दूध का भुगतान करने के लिए उसने बुधवार शाम लगभग 3 बजे बिल्हौर स्थित बैंक ऑफ इंडिया से 1 लाख 20 हजार रुपये निकाले और घर के लिए रवाना हो गया. तभी ककवन रोड स्थित रेलवे क्रॉसिंग के पास से निकली बस में बैठी एक सवारी ने उस पर उल्टी कर दी. इसकी छींटें उसकी शर्ट पर आ पड़ी. शर्ट पर गिरी उल्टी को वह पास में ही मौजूद आबकारी कार्यालय के बाहर लगे हैंडपाइप पर साफ करने लगा. इसी दौरान पास से गुजर रहे दो युवकों ने उसका पैसों से भरा बैग उठा लिया और फरार हो गए.

पैसे का थैला गायब देख युवक ने पुलिस को घटना की सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने उसकी निशानदेही पर दो टेंपो चालकों को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है.

कानपुर: बिल्हौर बैंक से पैसे निकाल कर घर जा रहे युवक पर बस में बैठी एक सवारी ने उल्टी कर दी. उल्टी से गंदी हुई शर्ट हैंड पाइप पर साफ करते समय उसका नोटों से भरा झोला चोरों ने गायब कर दिया. पुलिस दो टेंपो चालकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

बिल्हौर थाना क्षेत्र के गदनपुर चुरसा गांव निवासी मिथुन पुत्र राजन लाल के अनुसार, वह गांव में नमस्ते इंडिया की डेयरी चलाता है. किसानों को दूध का भुगतान करने के लिए उसने बुधवार शाम लगभग 3 बजे बिल्हौर स्थित बैंक ऑफ इंडिया से 1 लाख 20 हजार रुपये निकाले और घर के लिए रवाना हो गया. तभी ककवन रोड स्थित रेलवे क्रॉसिंग के पास से निकली बस में बैठी एक सवारी ने उस पर उल्टी कर दी. इसकी छींटें उसकी शर्ट पर आ पड़ी. शर्ट पर गिरी उल्टी को वह पास में ही मौजूद आबकारी कार्यालय के बाहर लगे हैंडपाइप पर साफ करने लगा. इसी दौरान पास से गुजर रहे दो युवकों ने उसका पैसों से भरा बैग उठा लिया और फरार हो गए.

पैसे का थैला गायब देख युवक ने पुलिस को घटना की सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने उसकी निशानदेही पर दो टेंपो चालकों को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.