कानपुर: जिले के रावतुपर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मथुरा नगर में सोमवार देर शाम सगे भाइयों के बीच विवाद हो गया. दोनों भाई के बीच वाद-विवाद कुछ इस कदर बढ़ गया कि छोटे भाई ने बड़े भाई चाकू से गोदकर हत्या (Man kills elder brother in Kanpur) कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी छोटा भाई मौके से फरार हो गया. कानपुर में हत्या (Murder in Kanpur) की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची. पुलिस ने फॉरेंसिक टीम की मदद से घटनास्थल से साक्ष्य जुटाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, पुलिस ने घटना के कुछ ही देर बाद आरोपी भाई चेतन वर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया.
मां के जेवर को लेकर हुआ था विवाद: रावतपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मथुरा नगर निवासी केतन वर्मा की पत्नी निशा वर्मा ने बताया कि, छोटे भाई चेतन वर्मा का अपने सगे बड़े भाई केतन वर्मा से सोमवार देर शाम मां के जेवर को लेकर विवाद हो गया था. दोनों भाइयों के बीच वाद-विवाद कुछ इस कदर बढ़ गया कि छोटे भाई ने अपने ही सगे भाई पर चाकू से वार कर उसकी हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी भाई मौके से जेवर लेकर फरार हो गया.
वारदात की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे डीसीपी वेस्ट आकाश पटेल और एसीपी कल्याणपुर अभिषेक पांडे फोर्स के साथ घटना स्थल पर पहुंचे. वहीं, पुलिस ने फॉरेंसिक टीम की मदद से घटनास्थल से साक्ष्य जुटाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, पुलिस ने घटना के कुछ ही देर के अंदर आरोपी चेतन वर्मा को गिरफ्तार कर लिया.
पुलिस ने आरोपी भाई को किया गिरफ्तार: इस मामले में एसीपी कल्याणपुर अभिषेक पांडे ने बताया कि रावतपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत दो भाइयों के बीच मां के जेवर के बंटवारे को लेकर विवाद हो गया था. इस पर छोटे भाई ने बड़े भाई की चाकू मार कर हत्या कर दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची थी. उन्होंने बताया कि, इनकी मां की हत्या कुछ दिन पहले हुई थी. मां के जेवरात के बंटवारे को लेकर दोनों भाइयों के बीच विवाद चल रहा था.
इसी विवाद के चलते सोमवार देर शाम दोनों में विवाद हुआ. छोटे भाई ने बड़े भाई की चाकू मारकर हत्या कर दी. उन्होंने कानपुर में मर्डर की वारदात को लेकर बताया कि, पुलिस ने आरोपी छोटे भाई चेतन वर्मा को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पुलिस ने आरोपी के पास से चाकू भी बरामद कर लिया है. मामले में पुलिस द्वारा मृतक की पत्नी की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है. (Crime News UP)
ये भी पढ़ें- अलीगढ़ में महिला इंस्पेक्टर और दारोगा सहित आठ पुलिसकर्मी सस्पेंड, ये है वजह