ETV Bharat / state

50 लाख रुपये की चरस के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, नेपाल से लेकर कानपुर आ रहे थे बेचने - कानपुर में चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार

कानपुर में पुसिल ने मंगलवार को दो तस्करों को गिरफ्तार किया. उनके पास से मिली चरस की कीमत 50 लाख रुपये है. दोनों अपराधियों को जेल भेज दिया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 19, 2023, 10:51 PM IST

कानपुर: जिले के सचेंडी थाना पुलिस व यूपी एसटीएफ की टीम ने मंगलवार को 8.600 किलो अवैध मादक पदार्थ (चरस) के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया. पुलिस द्वारा पकड़े गए माल की कीमत करीब 50 लाख रुपये बताई जा रही है. वहीं, पुलिस द्वारा पकड़े गए दोनों युवकों से पूछताछ कर मामले में कानूनी कार्यवाही की गई.

कानपुर में पकड़े गए तस्कर
कानपुर में पकड़े गए तस्कर

पुलिस के मुताबिक, एसटीएफ यूनिट मुख्यालय लखनऊ को सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति बाइक से कानपुर देहात की तरफ से थाना सचेंडी की ओर से हाइवे के रास्ते आ रहे हैं. उनके पास भारी मात्रा अवैध मादक पदार्थ (चरस) है, जिसे वह कानपुर में बेचने की फिराक में हैं. एसटीएफ यूनिट मुख्यालय लखनऊ को मिली सूचना के आधार पर थाना सचेंडी पुलिस व एसटीएफ ने बाबा ढाबा सर्विस रोड पर बेरिकेडिंग लगाकर चेकिंग अभियान चलाया. चेकिंग के दौरन पुलिस ने बाइक सवार दो संदिग्ध लोगों को रोका तो पुलिस को देखते ही वह लोग भागने लगे. लेकिन, पुलिस में उन्हें दबोच लिया. पकड़े गए दोनों युवकों से पुलिस द्वारा की गई पूछताछ के दौरान उन्होंने अपना नाम राहुल कुशवाहा निवासी सुखपुरा मुसहरी पट्टी थाना पडरौना जनपद कुशीनगर और उदयवीर सिंह निवासी ग्राम आंट थाना रनिया जनपद कानपुर देहात बताया.

इस पूरे मामले में सचेंडी थाना प्रभारी योगेश कुमार सिंह ने बताया कि पकड़े गए दोनों अपराधी अवैध मादक पदार्थ (चरस) नेपाल से खरीद कर बिहार में रक्सौल के रास्ते होते हुए कानपुर में बेचने के लिए आ रहे थे. उन्होंने कहा कि पकड़े गए अपराधी इससे पहले भी कई बार अवैध मादक पदार्थ (चरस) लाकर बेच चुके हैं. लेकिन, इस बार पुलिस ने उन्हें दबोच लिया. उनके पास से 8.600 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ (चरस) बरामद की. पकड़े गए माल की कीमत करीब 50 लाख रुपये के आस-पास है. पुलिस ने दोनों अपराधियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया.

यह भी पढ़ें: बुजुर्ग हनीट्रैप का शिकार, युवती ने धोखे से बुलाकर बनाया अश्लील वीडियो, अब मांग रही 5 लाख

कानपुर: जिले के सचेंडी थाना पुलिस व यूपी एसटीएफ की टीम ने मंगलवार को 8.600 किलो अवैध मादक पदार्थ (चरस) के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया. पुलिस द्वारा पकड़े गए माल की कीमत करीब 50 लाख रुपये बताई जा रही है. वहीं, पुलिस द्वारा पकड़े गए दोनों युवकों से पूछताछ कर मामले में कानूनी कार्यवाही की गई.

कानपुर में पकड़े गए तस्कर
कानपुर में पकड़े गए तस्कर

पुलिस के मुताबिक, एसटीएफ यूनिट मुख्यालय लखनऊ को सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति बाइक से कानपुर देहात की तरफ से थाना सचेंडी की ओर से हाइवे के रास्ते आ रहे हैं. उनके पास भारी मात्रा अवैध मादक पदार्थ (चरस) है, जिसे वह कानपुर में बेचने की फिराक में हैं. एसटीएफ यूनिट मुख्यालय लखनऊ को मिली सूचना के आधार पर थाना सचेंडी पुलिस व एसटीएफ ने बाबा ढाबा सर्विस रोड पर बेरिकेडिंग लगाकर चेकिंग अभियान चलाया. चेकिंग के दौरन पुलिस ने बाइक सवार दो संदिग्ध लोगों को रोका तो पुलिस को देखते ही वह लोग भागने लगे. लेकिन, पुलिस में उन्हें दबोच लिया. पकड़े गए दोनों युवकों से पुलिस द्वारा की गई पूछताछ के दौरान उन्होंने अपना नाम राहुल कुशवाहा निवासी सुखपुरा मुसहरी पट्टी थाना पडरौना जनपद कुशीनगर और उदयवीर सिंह निवासी ग्राम आंट थाना रनिया जनपद कानपुर देहात बताया.

इस पूरे मामले में सचेंडी थाना प्रभारी योगेश कुमार सिंह ने बताया कि पकड़े गए दोनों अपराधी अवैध मादक पदार्थ (चरस) नेपाल से खरीद कर बिहार में रक्सौल के रास्ते होते हुए कानपुर में बेचने के लिए आ रहे थे. उन्होंने कहा कि पकड़े गए अपराधी इससे पहले भी कई बार अवैध मादक पदार्थ (चरस) लाकर बेच चुके हैं. लेकिन, इस बार पुलिस ने उन्हें दबोच लिया. उनके पास से 8.600 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ (चरस) बरामद की. पकड़े गए माल की कीमत करीब 50 लाख रुपये के आस-पास है. पुलिस ने दोनों अपराधियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया.

यह भी पढ़ें: बुजुर्ग हनीट्रैप का शिकार, युवती ने धोखे से बुलाकर बनाया अश्लील वीडियो, अब मांग रही 5 लाख

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.