ETV Bharat / state

कानपुर में बीयर से भरा ट्रक पलटा, लूटने के लिए जुट गई भीड़, वीडियो वायरल - कानपुर में बीयर लूटने का वीडियो

कानपुर में बीयर से भरा एक ट्रक पलट गया. हादसे के बाद बीयर लूटने वालों की भीड़ जुट गई. इस बीच किसी ने पुलिस को सूचना दे दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला.

कानपुर में बीयर से भरा ट्रक पलटा.
कानपुर में बीयर से भरा ट्रक पलटा.
author img

By

Published : Jun 6, 2023, 10:49 PM IST

कानपुर में बीयर से भरा ट्रक पलटा.

कानपुर : शहर के चौबेपुर के पास मंगलवार को बीयर से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. आसपास के लोगों को इसकी जानकारी हुई तो मौके पर भीड़ जुट गई. बीयर लूटने की होड़ मच गई. काफी संख्या में युवा बीयर लेकर घर चले गए. इस बीच किसी ने मामले की जानकारी पुलिस को दे दी. कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंच गई. इसके बाद भीड़ को वहां से हटाया. मामले से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है. यह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

थाना प्रभारी चौबेपुर जगदीश पांडेय ने बताया कि बीयर से भरा एक ट्रक मंगलवार की दोपहर में अलीगढ़ से कानपुर जा रहा था. चौबेपुर हाईवे के पास रास्ता थोड़ा खराब है. यहां पहुंचने पर ट्रक रोड के किनारे अनियंत्रित होकर पलट गया. वाहन में बीयर है, इस बात की जानकारी होने पर आसपास के युवा जुट गए थे. अन्य लोग भी पहुंच गए थे. युवक बीयर लूटकर ले जाने लगे. किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी. पुलिस आनन-फानने में मौके पर पहुंच गई.

पुलिस ने भीड़ को वहां से हटाया. इसके बाद माल को कब्जे में लेकर थाने में रखवा दिया. इसके बाद संबंधित व्यापारी से बात करके उन्हें माल सौंप दिया गया. मालिक दूसरे ट्रक मे माल को लेकर रवाना हो गए. वहीं इस मामले का वीडियो भी सामने आया है. इसमें बीयर के केन बिखरे हुए नजर आ रहे हैं, लोगों की भीड़ भी दिखाई दे रही है. एक अन्य वीडियो भी सामने आया है, इसमें ट्रक के पास पुलिस खड़ी हुई नजर आ रही है.

यह भी पढ़ें : शोरूम के बाहर आराम से सोते रहे कर्मचारी, चोरों ने 59 लाख रुपये किए पार

कानपुर में बीयर से भरा ट्रक पलटा.

कानपुर : शहर के चौबेपुर के पास मंगलवार को बीयर से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया. आसपास के लोगों को इसकी जानकारी हुई तो मौके पर भीड़ जुट गई. बीयर लूटने की होड़ मच गई. काफी संख्या में युवा बीयर लेकर घर चले गए. इस बीच किसी ने मामले की जानकारी पुलिस को दे दी. कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंच गई. इसके बाद भीड़ को वहां से हटाया. मामले से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है. यह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

थाना प्रभारी चौबेपुर जगदीश पांडेय ने बताया कि बीयर से भरा एक ट्रक मंगलवार की दोपहर में अलीगढ़ से कानपुर जा रहा था. चौबेपुर हाईवे के पास रास्ता थोड़ा खराब है. यहां पहुंचने पर ट्रक रोड के किनारे अनियंत्रित होकर पलट गया. वाहन में बीयर है, इस बात की जानकारी होने पर आसपास के युवा जुट गए थे. अन्य लोग भी पहुंच गए थे. युवक बीयर लूटकर ले जाने लगे. किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी. पुलिस आनन-फानने में मौके पर पहुंच गई.

पुलिस ने भीड़ को वहां से हटाया. इसके बाद माल को कब्जे में लेकर थाने में रखवा दिया. इसके बाद संबंधित व्यापारी से बात करके उन्हें माल सौंप दिया गया. मालिक दूसरे ट्रक मे माल को लेकर रवाना हो गए. वहीं इस मामले का वीडियो भी सामने आया है. इसमें बीयर के केन बिखरे हुए नजर आ रहे हैं, लोगों की भीड़ भी दिखाई दे रही है. एक अन्य वीडियो भी सामने आया है, इसमें ट्रक के पास पुलिस खड़ी हुई नजर आ रही है.

यह भी पढ़ें : शोरूम के बाहर आराम से सोते रहे कर्मचारी, चोरों ने 59 लाख रुपये किए पार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.