ETV Bharat / state

पत्नी को तीन तलाक देने के बाद घर पर बरसाए पत्थर, मकान खाली करने के लिए चेहरे पर तेजाब फेंकने की धमकी - कानपुर क्राइम न्यूज

कानपुर में एक महिला को उसके पति ने दूसरी महिला से संबंध होने पर तीन तलाक (Kanpur Triple Talaq) दे दिया. पीड़िता का आरोप है कि उसका पति घर में पत्थर मारता है और चेहरे पर तेजाब फेंकने की धमकी दी है.

ि
ि
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 29, 2023, 7:58 AM IST

पीड़िता ने बताया.

कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर में बीते कुछ दिन पहले शहर के कर्नलगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक महिला को उसके पति ने दुबई से वीडियो कॉल के जरिए तीन तलाक दे दिया था. वहीं, मंगलवार को शहर के जाजमऊ थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक महिला ने अपने पति पर तीन तलाक देने का आरोप लगाया है. पीड़िता द्वारा जाजमऊ थाने में तीन तलाक की शिकायत दर्ज कराई गई है. पीड़िता की तहरीर पर पुलिस मामला दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है.

पति का किसी और महिला से है रिश्ता
जाजमऊ थाना क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाली अर्शी ने पुलिस में शिकायत कर आरोप लगाया है कि उसका पति जुनैद अंसारी का एक महिला से अवैध रिश्ता है. इस वजह से आए दिन वह शराब के नशे में उसके साथ मारपीट कर भद्दी-भद्दी गालियां देता है. उसके द्वारा विरोध करने पर उसे मारा पीटा गया. इसके बाद गुस्से में आकर उसके पति ने तीन तलाक दे दिया.

तीन महीने पहले दिया था तलाक
पीड़िता अर्शी ने बताया कि उसके पति जुनैद ने उसे 3 महीने पहले तीन तलाक दिया था. इसके बाद उसने इस पूरे मामले की जानकारी पुलिस को भी दी थी, लेकिन पुलिस ने कोई भी कार्रवाई नहीं की. पीड़िता ने आरोप लगाया कि बीती 28 नवंबर को उसके पति जुनैद ने घर आकर मकान में कब्जे को लेकर पथराव किया. साथ ही उसके चेहरे पर तेजाब फेंकने की धमकी दी. पीड़िता ने कार्रवाई न होने पर वह न्याय के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ तक जाएगी.

इस पूरे मामले में जाजमऊ थाना प्रभारी अरविंद सिंह सिसोदिया ने बताया कि पीड़िता द्वारा 1090 पर अपने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी. महिला द्वारा तीन तलाक देने और तेजाब से नहलाने की बात पूरी तरीके से गलत है. हालांकि पीड़िता कि शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है. जांच के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें- 80 लाख की हेरोइन हुई बरामद, तीन महिलाओं के साथ 6 तस्कर गिरफ्तार

यह भी पढ़ें- ई तो चमत्कार है! बुजुर्ग की छाती के आर-पार हुई लोहे की रॉड; ढाई घंटे ऑपरेशन, बची जान

पीड़िता ने बताया.

कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर में बीते कुछ दिन पहले शहर के कर्नलगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक महिला को उसके पति ने दुबई से वीडियो कॉल के जरिए तीन तलाक दे दिया था. वहीं, मंगलवार को शहर के जाजमऊ थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक महिला ने अपने पति पर तीन तलाक देने का आरोप लगाया है. पीड़िता द्वारा जाजमऊ थाने में तीन तलाक की शिकायत दर्ज कराई गई है. पीड़िता की तहरीर पर पुलिस मामला दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है.

पति का किसी और महिला से है रिश्ता
जाजमऊ थाना क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाली अर्शी ने पुलिस में शिकायत कर आरोप लगाया है कि उसका पति जुनैद अंसारी का एक महिला से अवैध रिश्ता है. इस वजह से आए दिन वह शराब के नशे में उसके साथ मारपीट कर भद्दी-भद्दी गालियां देता है. उसके द्वारा विरोध करने पर उसे मारा पीटा गया. इसके बाद गुस्से में आकर उसके पति ने तीन तलाक दे दिया.

तीन महीने पहले दिया था तलाक
पीड़िता अर्शी ने बताया कि उसके पति जुनैद ने उसे 3 महीने पहले तीन तलाक दिया था. इसके बाद उसने इस पूरे मामले की जानकारी पुलिस को भी दी थी, लेकिन पुलिस ने कोई भी कार्रवाई नहीं की. पीड़िता ने आरोप लगाया कि बीती 28 नवंबर को उसके पति जुनैद ने घर आकर मकान में कब्जे को लेकर पथराव किया. साथ ही उसके चेहरे पर तेजाब फेंकने की धमकी दी. पीड़िता ने कार्रवाई न होने पर वह न्याय के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ तक जाएगी.

इस पूरे मामले में जाजमऊ थाना प्रभारी अरविंद सिंह सिसोदिया ने बताया कि पीड़िता द्वारा 1090 पर अपने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई थी. महिला द्वारा तीन तलाक देने और तेजाब से नहलाने की बात पूरी तरीके से गलत है. हालांकि पीड़िता कि शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है. जांच के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें- 80 लाख की हेरोइन हुई बरामद, तीन महिलाओं के साथ 6 तस्कर गिरफ्तार

यह भी पढ़ें- ई तो चमत्कार है! बुजुर्ग की छाती के आर-पार हुई लोहे की रॉड; ढाई घंटे ऑपरेशन, बची जान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.